Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कानपुर रेल हादसा में 116 लोगों की मौत, अभी तक 33 की लिस्ट जारी

कानपुर रेल हादसा में 116 लोगों की मौत, अभी तक 33 की लिस्ट जारी

इंदौर-पटना एक्सप्रेस में मरने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अभी तक 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि कानपुर के पुखरायां के पास रात करीब 3 बजकर15 मिनिट पर ट्रेन क्रमांक 19312 इंदौर पटना एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी.

Advertisement
  • November 20, 2016 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर. इंदौर-पटना एक्सप्रेस में मरने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अभी तक 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बता  दें कि कानपुर के पुखरायां के पास रात करीब 3 बजकर15 मिनिट पर ट्रेन क्रमांक 19312 इंदौर पटना एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. दिन भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सैकड़ों लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकाल लिया गया है. हालांकि अभी भी कुछ बोगियों में लोगों के फंसे होने की खबर आ रही है.
 
 
हादसे के बाद 50 से ज्यादा एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है. एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में लगी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहीं रेलवे ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 
 
 
रेलवे ने इस हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं. पटना – 0612- 2202290, 0612-2202291, 0612-2202292, मुगलसराय-  05412-251258, 05412-254145, हाजीपुर- 06224-272230, झांसी – 05101072, उरई- 051621072, कानपुर – 05121072, पुखरयां- 05113-270239
 
 
 ये ट्रेन हुई कैंसिल
 11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी, 51803 झांसी- कानपुर पैसेंजर.डायवर्टेड ट्रेन- 12542, 12522 – आगरा और कानपुर से होकर, 12541 भीमसेन, बांदा, इटारसी से होकर, 12534 ग्वालियर और इटावा से होकर.
 
 
बता दें कि रविवार की सुबह हुए इस हादसे में अब तक 116 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हादसे की वजह पटरी में क्रैक बताया जा रहा है.

Tags

Advertisement