कानपुर. रविवार को कानपुर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ. इंदौर-पटना एक्सप्रेस में घायल यात्रियों को कानपुर देहात के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में अब तक 116 लोगों की मौत हो गई है जबकि 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद झांसी-लखनऊ इंटरसिटी, झांसी-कानपुर पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. ट्रेन नंबर 12542, 2522,12541,12534 को डाइवर्ट किया गया है. सुरेश प्रभु ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है. बचाव कार्य लगातार जारी है. एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं. ट्रेन के भीतर फंसे हुए लोगों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला जा रहा है. पीड़ित परिवार वालों से मिल कर रेल मंत्री ने कहा पुखरायां रेल हादसा दर्भाग्यपूर्ण है.
कब क्या हुआ
ट्रेन इंदौर से पटना जा रही थी. पुखरायां से कानपुर स्टेशन की तरफ जाते ही वो हादसे का शिकार हो गई. स्लीपर के 6 डिब्बे, एसी के 5 डिब्बे, जनरल के 2 डिब्बे और एक लगेज का डिब्बा हादसे का शिकार हुआ है. दो स्लीपर डिब्बे S1, S2 सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.
घटना पर पीएम मोदी और क्या कहा अन्य मंत्रियों ने
घटना पर पीएम मोदी ने दु:ख जताया है. उन्होंने कहा है कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु इस मामले को खुद ही देख रहे हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ‘इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद मौतों की खबर दर्दनाक है. हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं’.