BJP और मोदी जी के अब अच्छे दिन नहीं, बुरे दिन आने शुरू हो जाएंगे: मायावती

लखनऊ. 500 और 1000 के नोट बैन को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती शुरु से ही विरोध में रही हैं. मायावती ने फिर से रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

Advertisement
BJP और मोदी जी के अब अच्छे दिन नहीं, बुरे दिन आने शुरू हो जाएंगे: मायावती

Admin

  • November 20, 2016 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. लखनऊ. 500 और 1000 के नोट बैन को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती शुरु से ही विरोध में रही हैं. मायावती ने फिर से रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा है कि नोटबंदी के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मोदी जी के अच्छे दिन नहीं, बुरे दिन आने शुरू हो जाएंगे. जनता इन लोगों का सही से हिसाब लेगी. 
 
 
मायावती ने आगे कहा कि यूपी सहित पूरे देश की जनता बीजेपी से उनके लोकसभा चुनावी वादों के साथ-साथ नोटबंदी के फैसले का भी हिसाब लेगी. नोटबंदी के बाद लोगों की समस्याएं पीएम मोदी को नहीं दिख रही हैं. मायावती ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि काला धन के लिए केंद्र केवल आम जनता को परेशान कर रही है. 
 
 
मायावती ने आगे कहा कि पीएम मोदी जी ने यूपी की जनता के लिए किए अपने वादों का एक चौथाई हिस्सा भी पूरा नहीं किया है. बीजेपी अब यूपी के साथ किसी और जगह भी अब अपनी सरकार नहीं बना पाएगी. मायावती ने पीएम मोदी की आगार रैली पर निशना साधते हुए कहा है कि दुख की बात है कि पीएम अब तक कानपुर में हुए हादसे की जगह नहीं गए, जहां उन्हें जाना चाहिए था, दुसरों के दुख में शामिल होना उनके मिजाज में नहीं है.
 
 
बता दें कि इंदौर-पटना रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 112 लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है, वहीं 150 से ज्यादा लोग घायल हैं, हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी है. वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी कहा के वे यूपी के सीएम अखिलेश यादव के टचस में हैं और राहत-बचाव कार्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Tags

Advertisement