जलालाबाद. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल के विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद में पहुंचकर रैली की. उन्होंने मंच से पंजाब रैली में कहा कि सुखबीर बादल के खिलाफ सांसद भगवंत मान चुनाव लड़ेंगे. मान ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि हम लोग सुखबीर बादल को दिखा देंगे कि जीत क्या होती है.
केजरीवाल पंजाब में अपने 10 दिवसीय दौरे पहुंचे हैं. उन्होंने पहले दिन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उप-मुख्यमंत्री किसी दूसरी जगह से भी चुनाव लड़ते हैं तो वहां भी भगवंत मान सुखबीर बादल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान रैली में केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में चुनाव के दौरान जो वादे किए थे उन्हें उन्होंने पूरा किया.
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब को भ्रष्टाचारमुक्त शासन देने व नशामुक्त करने के लिए हमारी पार्टी ने पूरा ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. उन्होंने कहा कि जब वह रास्ते में यहां आ रहे थे तो अकली दल और कांग्रेसी कार्यकर्ता उन्हें काले झंडे दिखा रहे थे. केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी ऐसे काले झंडों से डरने वाले नहीं है.
केजरीवाल ने एक बार फिर पंजबा के कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया को चुनौती देते हुए कहा कि या तो वो उन्हें गिरफ्तार कर लें, नहीं तो अगर आप की सरकार बनने पर वे उन्हें तुरंत गिरफ्तार करवा लेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र में जब मोदी से पहले कांग्रेस की सरकार थी, तब भी कांग्रेस ने नशे को लेकर मजीठिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल मजीठिया का बचाव कर रहे ही, जबकि बादल परिवार कैप्टन का. केजरीवाल ने कहा कि ये लोग आपस में ही मित्रता निभा रहे हैं. इनको पंजाब के विकास और कल्याण से कोई लेना देना नहीं है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि पंजाब की युवा पीढ़ी को मजीठिया ने नशे में डुबो दिया है. बादल परिवार पंजाब को पूरी तरह से लूट चुका है. पंजाब को अब भ्रष्टाचारमुक्त और नशामुक्त केवल आप ही कर सकती है.