Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी ने माया-ममता पर साधा निशाना, कहा – काले धन पर कार्रवाई की थी आपको क्यों हो रहा है दर्द

PM मोदी ने माया-ममता पर साधा निशाना, कहा – काले धन पर कार्रवाई की थी आपको क्यों हो रहा है दर्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की. इस योजना से कम आय वाले वर्ग को सस्‍ते में मकान उपलब्‍ध कराए जाएंगे.

Advertisement
  • November 20, 2016 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
आगरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की. इस योजना से कम आय वाले वर्ग को सस्‍ते में मकान उपलब्‍ध कराए जाएंगे. इस मौके पर पीएम मोदी ने परिवर्तन रैली को संबोधि‍त करते हुए नोटबंदी का विरोध करने वालों पर जमकर हमला बोला. 
 
 
कानपुर ट्रेन हादसे पर दुख जताया
पीएम मोदी ने कानपुर में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया और कहा कि इस हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी. केंद्र सरकार घायलों की हरसंभव मदद भी करेगी. पीएम मोदी ने नोटबंदी के विरोध में बोलने वालों को कहा कि ये कदम काला धन रखने वालों के लिए उठाया तो आप लोगों को क्यों तकलीफ हो रही है.
 
 
‘सबसे ज्यादा आशीर्वाद गरीब लोगों ने दिया’
पीएम मोदी ने कहा कि देश में से कालेधन को हमेशा के लिए मुक्‍त कराने के लिए मैंने जो बीड़ा उठाया है, उसका सबसे ज्‍यादा आशीर्वाद हमारे गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों ने दिया है, इन लोगों को मैं सिर झुकाकर नमन करता हूं.
 
 
‘मैं आपका यह बलिदान बेकार नहीं जाने दूंगा’
पीएम ने कहा कि मैं हैरान हूं मेरे वतन के लोग तकलीफ झेलने के बाद भी इस काम की सफलता के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. आपका यह बलिदान मैं बेकार नहीं जाने दूंगा. इस फैसले के बाद देश सोने की तरह तप करके बाहर निकलेगा.
 
 
ममता और मायावती पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला बोला. पीएम ने ममता पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने चिटफंड वालों को सजा दी है, चिटफंड वालों का काला धन पूरा चला गया.
 
 
‘गरीबों को उनका हक जरुर मिलेगा’
पीएम मोदी ने बसपा सुप्रीमो पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बहुत दिनों से कह रहे थे कि एमएलए बनना है तो इतने पैसे लेकर आओ तभी आप एमएलए बन पाएंगे. नोट बेगों में भर-भरकर रखे थे, अब उन नोटों का क्या होगा. ये खेल हमेशा के लिए बंद होना चाहिए. इसलिए हमारी सरकार ने कोशिश की गरीबों को उनका हक जरुर मिलना चाहिए. 
 
 
UP चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती BJP
बता दें कि शारदा चिटफंड घोटाले में ममता सरकार के कई पूर्व मंत्री भी आरोपी बने हैं और वे इस आरोप में जेल भी जा चुके हैं. इसी तरह मायावती पर भी उनके विरोधियों ने टिकटों की बिक्री का आरोप लगाते रहे हैं. यूपी में 2017 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में पीएम मोदी की इस रैली को काफी अहम माना जा रहा है. यूपी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. 

Tags

Advertisement