Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 10 दिन बाद होनी थी शादी, कानपुर रेल हादसे में परिजनों को तलाश रही दुल्हन

10 दिन बाद होनी थी शादी, कानपुर रेल हादसे में परिजनों को तलाश रही दुल्हन

रूबी की दस दिन बाद शादी होनी है पर इस समय वो अपने परिवार को ढूंढ रही हैं. वह इंदौर पटना एक्सप्रेस से परिवार के साथ मऊ जा रही थी. रेल हादसे के बाद वह अपने परिवार के अन्य लोगों को तलाश रही है.

Advertisement
  • November 20, 2016 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर. रूबी की दस दिन बाद शादी होनी है पर इस समय वो अपने परिवार को ढूंढ रही हैं. वह इंदौर पटना एक्सप्रेस से परिवार के साथ मऊ जा रही थी. रेल हादसे के बाद वह अपने परिवार के अन्य लोगों को तलाश रही है.
 
रूबी के एक हाथ की हड्डी टूट गई है. उनकी शादी एक दिसंबर को होनी है जिसके लिए वह इंदौर से आजमगढ़ के मऊ जा रही थीं. भाई-बहनों में सबसे बड़ी रूबी के साथ उनकी बहनें 18 वर्षीय अर्चना तथा 16 वर्षीय खुशी.
 
भाई अभिषेक तथा विशाल और पिता राम प्रसाद गुप्ता थे. उनके पिता हादसे के बाद से लापता हैं. इस परिवार के साथ उनके पारिवारिक दोस्त राम प्रमेश सिंह भी यात्रा कर रहे थे. 
 
रूबी ने कहा, ‘मैंने हर जगह देखा लेकिन मुझे मेरे पिता नहीं मिले. कुछ लोगों ने मुझे उन्हें अस्पताल और मुर्दाघर में खोजने को कहा है, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि अब मैं क्या करूं.’
 
रूबी अपने साथ शादी के कपड़े और गहने लेकर चली थीं, वह भी उन्हें नहीं मिल रहे. उन्होंने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. वही हादसे की खबर सुनकर सदमे की वजह से रूबी की मां  ज्ञान्ती गुप्ता की तबियत खराब हो गई हैं. 

Tags

Advertisement