Advertisement

भारत में अब तक के बड़े रेल हादसे, ये है असली वजह !

भारत में सबसे ज्यादा रेल हादसे ट्रेन के पटरियों से उतरने के कारण होते हैं. हमारे देश में लगभग 90 प्रतिशत हादसे ट्रेन के पटरियों से उतरने के कारण या ट्रेन की पटरी पार करते समय होते हैं.

Advertisement
  • November 20, 2016 7:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत में सबसे ज्यादा रेल हादसे ट्रेन के पटरियों से उतरने के कारण होते हैं. हमारे देश में लगभग 90 प्रतिशत हादसे ट्रेन के पटरियों से उतरने के कारण या ट्रेन की पटरी पार करते समय होते हैं.
 
अगर हम पिछले पांच साल के आंकड़े पर गौर करें तो भारत में रेल दुर्घटना के लगभग 313 मामले ऐसे है जिसमे हादसा ट्रेन के पटरियों से उतरने के कारण हुए हैं.
 
इतना ही नहीं पिछले पांच सालों में लगभग 293 रेल हादसे ट्रेन की पटरियों को पार करते समय हुए हैं. इसके आलावा देश में होने वाले ज्यादातर रेल हादसे इंसानो की लापरवाही के कारण हुए है. 
 
अगर हम इन आंकड़ों को प्रतिशत में देखें तो पिछले पांच सालों में लगभग 46.6  प्रतिशत हादसे रेल के पटरियों से उतरने के कारण हुए है. 43.6  प्रतिशत हादसे रेल की पटरियां पर करते समय हुए हैं.
 
अगर इन दोनों आकड़ो को मिला दे तो भारत में होने वाले लगभग 90 प्रतिशत रेल हादसे इन्हीं दो कारणों से होते है. भारत में होने वाले ज्यादातर रेल हादसे मानवीय भूल की वजह से ही होते हैं.

Tags

Advertisement