नई दिल्ली. पाकिस्तान भारत को लेकर कई बार परमाणु हमले की धमकी दे चुका है. परमाणु हमले को लेकर भारत के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा है कि पाकिस्तान के द्वारा भारत पर परमाणु हमले की आशंका पहले से ज्यादा बढ़ गई है. मेनन ने एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में ये आशंका जाहिर की.
इस समारोह में मेनन के द्वारा लिखी पुस्तक च्वाइसेज-इनसाइड द मेकिंग ऑफ इंडियाज फॉरेन पॉलिसी पर चर्चा भी की गई. इस पुस्तक का विमोचन 2 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने पूछे गए सवालों के जवाब दिए. पाकिस्तान के द्वारा भारत के खिलाफ परमाणु हमले की आशंकाओं पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के विरूद्ध छोटे परमाणु हथियारों का उपयोग कर सकता है.
मेनन ने कहा कि भारत के परमाणु हथियार पाकिस्तानी आतंकवादियों को हतोत्साहित करने के लिए नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के किसी आतंकवादी हमले का जवाब परमाणु हथियार से देने की धमकी किसी मच्छर को मारने के लिए बंदूक का इस्तेमाल करने जैसी होगी और यह भारत के लोगों की समझ से परे होगी.