Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आगरा में पीएम मोदी की परिवर्तन रैली आज, ग्रामीण आवास योजना का करेंगे शुभारंभ

आगरा में पीएम मोदी की परिवर्तन रैली आज, ग्रामीण आवास योजना का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज आगरा में रैली होगी. रैली मीना बाजार में होगी और इसकी तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया गया है. पीएम की इस परिवर्तन रैली की तैयारियां जबर्दस्त हैं. दोपहर एक बजे पीएम मोदी रैली में पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री की इस आगरा रैली के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

Advertisement
  • November 20, 2016 6:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज आगरा में रैली होगी. रैली मीना बाजार में होगी और इसकी तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया गया है. पीएम की इस परिवर्तन रैली की तैयारियां जबर्दस्त हैं. दोपहर एक बजे पीएम मोदी रैली में पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री की इस आगरा रैली के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
 
बता दें कि पीएम वहां ग्रामीण आवास योजना का शुभारम्भ भी करेंगे. ताज नगरी पीएम के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए बाईक रैली भी निकाली गई है. आगरा के जिलाधिकारी ने रैली स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया. रैली में बहुत अधिक भीड़ आने की उम्मीद है. दूर-दूर से लोग बसों में बैठ कर रैली स्थल पर पहुंच रहे हैं. 
 
आज सुबह तैयारियों का अंतिम दौर भी पूरा हो गया. जिला प्रशासन सुरक्षा के इंतजाम  में लगातार जुटा है. पीएम लगभग तीन बजे मंच पर पहुंचेंगे और रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव भी नजदीक हैं. 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद पीएम की यह पहली यूपी यात्रा है.
 
मोदी कालेधन और अन्य मसलों पर विपक्ष को जवाब दे सकते हैं. भींड़ जुटाने के लिेए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया. बसों और गाड़ियों में भर के लोग आ रहे हैं. आसपास के हर जिले से लोग पीएम को सुननें के लिए आ रहे हैं. यह मोदी की आगरा में 2013 के बाद पहली रैली है. पीएम के लिए यहां शानदार मंच तैयार किया गया है. सुरक्ष बल चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. साफ सफाई का भी विशेष ख्याल  रखा गया है. 
 
 

Tags

Advertisement