नई दिल्ली. कालेधन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के फैसले का असर दिखने लगा है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार बस स्टेशन पर 96 लाख रुपए की नकदी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.
पुलिस उपायुक्त के अनुसार, शुक्रवार रात लगभग 10 बजे आनंद विहार बस अड्डे पर आने-जाने वाले लोगों की पुलिस तलाशी ले रही थी. तभी एक युवक को परेशान होते देखा और उसके पास एक बैग भी था. पुलिस ने उसके पास रखे बैग को जब खोला तो उसमें 96 लाख रुपये निकले. सभी नोट एक-एक हजार रुपये के थे.
दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार बस अड्डे पर शुक्रवार रात एक व्यक्ति से 96 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी 31 साल के नजरे आलम के रूप में हुई है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नजरे आलम गोरखपुर के एक इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज के मालिक का ड्राइवर है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली से रुपये लाने के लिए भेजा था, मगर जब वह एक-एक हजार रुपये के नोट लेकर लौट रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. मामले में मधु विहार थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जानकारी आयकर विभाग तक पहुंचा दी गई है.