वायनाड: केरल के वायनाड में बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में अब तक 289 लोगों की जान चली गई है। अभी भी सैंकड़ों लोग लापता हैं। बड़ी संख्या में आर्मी, एयरफोर्स, SDRF और NDRF की टीम रेस्क्यू करने में जुटी रही। अब रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म कर दिया गया है। अब शवों को निकालने का काम किया जा रहा है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वायनाड में हुए भीषण आपदा के बाद भारतीय सेना ने राहत और बचाव कार्यों की कमान अपने हाथों में ले रखी है। गुरुवार को जवानों ने लैंडस्लाइड वाली जगह के पास एक नदी पर 16 घंटे के अंदर पुल बना दिया। बेली ब्रिज का निर्माण करते हुए सेना के जवान ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे। पुल की मजबूती का निरीक्षण के लिए सेना सबसे पहले अपना वाहन दूसरी तरफ ले गई। पुल बन जाने से अब भारी वाहनों को भी दूसरी ओर ले जाया जा सकेगा। इससे राहत कार्य में तेजी आएगी।
केरल के वायनाड जिले में हुए भूस्खलन से पूरा देश हिल गया है। इसकी वजह से 4 गांव पूरी तरह उजड़ गए। अब तक 289 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लापता है। वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के साथ गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
सोमवार-मंगलवार की रात वायनाड में हुई जबरदस्त बारिश आफत बन गई। रात 1 से 5 बजे के बीच तीन बार लैंडस्लाइड हुई। इस वजह से पहाड़ के नीचे चेलियार नदी के कैचमेंट में बसे 4 गांव मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा तबाह हो गए। केरल के रेवेन्यू मंत्री के राजन ने गुरुवार को जानकारी दी कि अब तक 9328 लोगों को रिलीफ कैंपों में भेजा गया है।
Weather Update: अगस्त-सितंबर में होगी बारिश की बाढ़ या पड़ेगा सूखा, IMD की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…