नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद दूसरों के काले धन को अपने खातों में जमा कराने वाले और अपने खातों में 2.5 लाख से ज्यादा रकम जमा करने वालों की शामत आने वाली हैं. आयकर विभाग ने ऐसे लोगों का ब्यौरा निकालकर उन्हें नोटिस थमाना शुरु कर दिया है.
आयकर विभाग ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए सैकड़ों लोगों को नोटिस जारी किए हैं. इनमें ऐसे लोगों और कंपनियों से आय का स्रोत बताने को कहा गया है जिन्होंने आठ नवंबर के बाद खातों में 500 और 1000 के नोटों से 2.5 लाख से ज्यादा राशि जमा की है.
आयकर विभाग के अधिकारियों ने अनुसार इस संबंध में पूरे देश में जांच शुरू हो गई है. विभाग ने आयकर अधिनियम की धारा 133 (6) के तहत नोटिस जारी किए हैं. नोटिस उन्हीं मामलों में जारी किए जा रहे हैं जहां विभाग को संदेह है कि ऐसा काले धन को छुपाने के लिए किया गया है. इन नोटिसों में पुराने नोटों में जमा कराई गई राशि और तारीख बताने को कहा गया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री की ओर से आठ नवंबर को नोटबंदी के एलान के बाद विभाग ने रियल एस्टेट कंपनियों, सराफा कारोबारियों और संदिग्ध हवाला डीलरों के खिलाफ भी सर्वे ऑपरेशन बढ़ा दिए हैं. बंद हो चुके नोटों के अवैध इस्तेमाल को रोकने के मकसद से ऐसा किया गया है.