Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान ने भारत के ड्रोन विमान को मार गिराने का किया दावा

पाकिस्तान ने भारत के ड्रोन विमान को मार गिराने का किया दावा

पाकिस्तान कि सेना ने दावा किया है कि उसने एक भारतीय ड्रोन को मार गिराया है. पाक सेना ने कहा है कि यह भारतीय ड्रोन पाकिस्तानी के क्षेत्र में घुस आया था.

Advertisement
  • November 20, 2016 2:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान कि सेना ने दावा किया है कि उसने एक भारतीय ड्रोन को मार गिराया है. पाक सेना ने कहा है कि यह भारतीय ड्रोन पाकिस्तानी के क्षेत्र में घुस आया था.
 
बता दें कि उरी हमले के बाद पाकिस्तान की सीमा में घुसकर भरत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी और कई आतंकियों को मार गिराया था. तभी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. भारत की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है. इसी वजह से सीमा पर तनाव काफी बढ गया है.
 
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता सलीम बाजवा ने ट्वीट करके यह कहा है. उन्होxने कहा है कि भारत का एक मानवरहित ड्रोन पाकिस्तान के रखचकरी सेक्टर में कल यानी शनिवार शाम को देखा गया, यह पाकिस्तान की सीमा में 60 मीटर अंदर तक घुस आया था. पाकिस्तान के सैनिकों ने उसे निशाना बनाया और मार गिराया.
 
उन्होंने कहा कि इस ड्रोन का मलबा पाकिस्तान सेना के कब्जे में है. बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के एक ड्रोन को मार गिराया है. भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को गलत बताया था और खारिज कर दिया था.
 

Tags

Advertisement