Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कैशलेस जिंदगी: नोटबंदी पर एक आडिया जो आपको ‘नोट-फ्री’ करा दे

कैशलेस जिंदगी: नोटबंदी पर एक आडिया जो आपको ‘नोट-फ्री’ करा दे

आज के हिंदुस्तान की तस्वीरें हैरान करती हैं, नोटबंदी के बाद हर दूसरा इंसान परेशान दिखता है. आज देश में किसी के पास घर चलाने के पैसे नहीं हैं तो कोई बच्चों के स्कूल फीस नहीं पा रहा. करीब हर इंसान की रोजमर्रा की जिंदगी रेंग रही है. ज्यादातर लोग उधारी से काम चला रहे हैं.

Advertisement
  • November 19, 2016 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आज के हिंदुस्तान की तस्वीरें हैरान करती हैं, नोटबंदी के बाद हर दूसरा इंसान परेशान दिखता है. आज देश में किसी के पास घर चलाने के पैसे नहीं हैं तो कोई बच्चों के स्कूल फीस नहीं पा रहा. करीब हर इंसान की रोजमर्रा की जिंदगी रेंग रही है. ज्यादातर लोग उधारी से काम चला रहे हैं.
 
1970-80 के दशक का बाइस्कोप वाला याद है, सिर पर बाइस्कोप का बक्सा लिए जब वो चाचा आवाज़ लगाते थे और बच्चे उनकी तरफ घरों से पैसे नहीं. गेहूं, आटा और चावल लेकर दौड़ पड़ते थे और चाचा की झोली में अनाज डालकर बाइस्कोप का मजा लेते थे.
 
तब लोगों के पास इतने पैसे नहीं थे और आम लोग भी घर में रखे अनाज देकर दुकानों से जरूरत के सामान लेते थे. साल 2016 में भी हम आपको वैसी ही कहानी दिखा रहे हैं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement