Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • समंदर में PM मोदी की ये है ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, जो बनी है अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

समंदर में PM मोदी की ये है ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, जो बनी है अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

एलओसी पर गोलाबारी और राजस्थान बॉर्डर पर जंग की तैयारी में जुटे पाकिस्तान की नींदें उड़ गई हैं. पाकिस्तान के ग्वादर में बंदरगाह बनाने वाले चीन के माथे पर चिंता की लकीरें हैं. अरब सागर में भारत की नई ताकत के उतरने भर से पाकिस्तान की नेवी चिल्लाने लगी है.

Advertisement
  • November 19, 2016 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. एलओसी पर गोलाबारी और राजस्थान बॉर्डर पर जंग की तैयारी में जुटे पाकिस्तान की नींदें उड़ गई हैं. पाकिस्तान के ग्वादर में बंदरगाह बनाने वाले चीन के माथे पर चिंता की लकीरें हैं. अरब सागर में भारत की नई ताकत के उतरने भर से पाकिस्तान की नेवी चिल्लाने लगी है.
 
आईएनएस चेन्नई दुश्मन के दिल कांपने की नई वजह है. गाइडेड मिसाइल वाली ये विध्वंसक शिप 21 नवंबर को भारतीय नौसेना में औपचारिक तौर पर शामिल होने जा रही है.
 
आईएनएस चेन्नई समंदर में भारत की नई शक्ति का नाम है. कोलकाता क्लास की तीसरी विध्वंसक नेवी शिप चेन्नई अरब सागर में उतारी जा चुकी है, जिसे 21 नवंबर को औपचारिक तौर पर नौसेना का हिस्सा बना दिया जाएगा. ये इंडियन नेवी के प्रोजेक्ट 15ए के तहत कोलकाता क्लास की तीसरी और आखिरी नेवी शिप है, जिसे मुंबई के मझगांव डॉक लिमिटेड में तैयार किया गया है. 
 
आईएनएस चेन्नई पूरी तरह स्वदेशी तकनीक और ताकत के मामले में बेजोड़ है. आईएनएस चेन्नई की खासियत है कि 535 फीट लंबी और 57 फीट चौड़ी इस लड़ाकू शिप को स्टेल्थ टेक्नोलॉजी से बनाया गया है, जिसे दुश्मन के रडार आसानी से पकड़ नहीं सकते हैं. आईएनएस चेन्नई 7500 टन वज़नी नौसेना की इस लड़ाकू शिप की रफ्तार 30 नॉट यानी 56 किलोमीटर प्रति घंटा है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement