Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी के पास कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में बोलने का समय है लेकिन संसद के लिए नहीं: रणदीप सुरजेवाला

PM मोदी के पास कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में बोलने का समय है लेकिन संसद के लिए नहीं: रणदीप सुरजेवाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई में आयोजित कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को संबोधित करने पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के पास कोल्डप्ले में बोलने का समय है लेकिन संसद में आने का समय नहीं है.

Advertisement
  • November 19, 2016 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई में आयोजित कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को संबोधित करने पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के पास कोल्डप्ले में बोलने का समय है लेकिन संसद में आने का समय नहीं है.
 
सुरजेवाला ने कहा, ‘मोदी जी के पास मुंबई में चल रहे कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को संबोधित करने का समय है लेकिन संसद की डिबेट में शामिल होने का समय नहीं है.’
 
उन्होंने कहा कि राज्यसभा में लगातार यह मांग हो रही है कि प्रधानमंत्री सदन में आएं और नोटबंदी के मुद्दे पर बोलें, लेकिन उनके पास तो समय ही नहीं है. सुरजेवाला ने कहा कि सदन में बोलने की जगह वह कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को संबोधित कर रहे हैं.
 
संसद में छाया है नोटबंदी का मुद्दा
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. इस सत्र में राज्यसभा और लोकसभा में भी नोटबंदी का मुद्दा छाया हुआ है. विपक्ष नोटबंदी के फैसले पर केंद्र सरकार को घेरने में जुटी हुई है. विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि पीएम मोदी सदन में आएं और नोटबंदी के मुद्दे पर हो रही डिबेट में शामिल हों.
 
बता दें कि मुंबई में शनिवार को आयोजित ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान मशहूर रॉक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का जादू वहां मौजूद हरेक के सर चढ़कर बोला, यहां तक कि पीएम मोदी भी इससे अछूते नहीं रहे. पीएम ने अपना भाषण जानबूझकर छोटा रखा.
 
पीएम मोदी ने कहा कि वह अपने पहले से तय शेड्यूल की वजह से व्यक्तिगत तौर पर फेस्टिवल में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा नौजवानों के साथ काम करना चाहते हूं क्योंकि इससे वे तरोताजा और पहले से ज्यादा ऊर्जावान महसूस करते हैं. 
 
 

Tags

Advertisement