Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी पर बोले PM मोदी- कालेधन के खिलाफ लड़ाई में मुझे जनता का पूरा साथ मिला

नोटबंदी पर बोले PM मोदी- कालेधन के खिलाफ लड़ाई में मुझे जनता का पूरा साथ मिला

मुंबई में शनिवार को आयोजित ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान मशहूर रॉक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का जादू वहां मौजूद हरेक के सर चढ़कर बोला, यहां तक कि पीएम मोदी भी इससे अछूते नहीं रहे. पीएम ने अपना भाषण जानबूझकर छोटा रखा.

Advertisement
  • November 19, 2016 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. मुंबई में शनिवार को आयोजित ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान मशहूर रॉक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का जादू वहां मौजूद हरेक के सर चढ़कर बोला, यहां तक कि पीएम मोदी भी इससे अछूते नहीं रहे. पीएम ने अपना भाषण जानबूझकर छोटा रखा.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं कि मैं और आप लोग कोल्डप्ले के बीच में हैं इसलिए मैं अपने भाषण को छोटा रखा है. पीएम ने यहां मजाकिया अंदाज में कहा कि आप लोगों ने मुझे सिर्फ भाषण देने के लिए बुलाकर समझदारी दिखाई है. आप लोग मुझे गाना गाने को न कहकर अच्छा किया है, नहीं तो आप लोग अपने पैसे वापस मांग लेते वो भी 100-100 के नोटों में.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि वह अपने पहले से तय शेड्यूल की वजह से व्यक्तिगत तौर पर फेस्टिवल में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा नौजवानों के साथ काम करना चाहते हूं क्योंकि इससे वे तरोताजा और पहले से ज्यादा ऊर्जावान महसूस करते हैं. 
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण यानी कालेधन के खिलाफ लड़ाई में मुझे जनता का पूरा साथ मिला है. इससे हाथ में झाड़ू लेकर युवाओं के सामने एक उदाहरण पेश किया था. पीएम मोदी ने कहा कि सभ्य समाज में गरीबी बहुत बड़ा अभिशाप है, हमारी सरकार ने इसे दूर करने की कोशिश कर रही है.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार हो, कुपोषण हो, बेरोजगारी हो या फिर अस्वच्छता हो, इन सबका असर गरीबों पर ही पड़ता है. पीएम मोदी ने कहा कि बॉर्डर के पार की सफाई हो या फिर काले धन की सफाई हो, देश में सब जोर-शोर से चल रहा है.  
 
 
भारत एक युवा देश है और मुझे इस युवा शक्ति ने हमेशा से काम करने के लिए प्रेरित किया है. नौजवानों ने ही सफाई अभियान के दौरान स्वच्छता की राह दिखाई. अब से भारत का भविष्य भारतीय युवाओं द्वारा लिए गए फैसले पर ही निर्भर करेगा.

Tags

Advertisement