पणजी. केंद्रीय रक्षा मनोहर पर्रिकर ने आज गोवा के पणजी में हो रहे बीजेपी के विजय संकल्प में कहा है कि उन्होंने यह साफ आदेश दे दिया है कि किसी और के वार करने से पहले आप अपनी चाल चल दें. उन्होंने कहा, ‘मैंने यह साफ आदेश दे दिया है कि अगर कोई आप पर मशीन गन चलाए तो आप उसके वार करने से पहले ही उसे खत्म कर दें.’
पर्रिकर ने कहा कि ऐसा करने पर ही हम अपने दुश्मनों को करारा जवाब देने में सक्षम होंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का मुख्य उद्देश्य सीमा को सुरक्षित रखना ही है. रक्षा मंत्री ने कहा, ‘जब से हमारी सरकार सत्ता में आई है पूरा ध्यान सीमा को सुरक्षित करने पर ही है.’
बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव को छह महीने से भी कम का समय बाकी है. बीजेपी ने गोवा चुनाव के लिए औपचारिक रूप से चुनाव अभियान बीजेपी संकल्प रैली से शुरू कर दिया है. रैली का उद्घाटन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने किया है.
इससे पहले भी पर्रिकर ने परमाणु हथियारों को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत एक जिम्मेदार परमाणु हथियार से संपन्न देश है और गैरजिम्मेदार तरीके से इसका इस्तेमाल नहीं होगा.’