Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी को 8 लाख करोड़ का घोटाला बताकर केजरीवाल ने कहा- बैंकों से सेटिंग है कालेधन वालों की

नोटबंदी को 8 लाख करोड़ का घोटाला बताकर केजरीवाल ने कहा- बैंकों से सेटिंग है कालेधन वालों की

कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोट बैन करने के फैसले के बाद से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी के इस फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं. केजरीवाल ने नोटबंदी को 8 लाख करोड़ का घोटाला बताते हुए कहा है कि यह आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है..

Advertisement
  • November 19, 2016 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोट बैन करने के फैसले के बाद से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी के इस फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं. केजरीवाल ने नोटबंदी को 8 लाख करोड़ का घोटाला बताते हुए कहा है कि यह आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है..
 
केजरीवाल ने आज फेसबुक लाइव से लोगों को संबोधित किया, इस फेसबुक लाइव को उन्होंने ‘नोटबंदी 8 लाख करोड़ घोटाला है’ नाम दिया. केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोलते हु्ए कहा कि नोटबंदी के फैसले से आम जनता को परेशानी हो रही है और कालेधन वालों को नहीं. उन्होंने कहा कि बैंको से कालाधन वालों ने सेटिंग कर ली है और नोटों की सीधी होम डिलिवरी हो रही है.
 
‘2000 रुपये के नोट से कालाधन बंद नहीं हुआ’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा 500 और 1000 के नोट को बंद करके 2000 रुपये के नोट को लाने से भ्रष्टाचार और कालाधन बंद नहीं हुआ है. केजरीवाल ने कहा कि 2000 रुपये के नोट आने से भी घूस लेने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. 
 
उन्होंने कहा कि अगर चार-चार हजार रुपये ही लोग बैंकों से बदल रहे हैं तो तीन-तीन लाख रुपये की घूस दो हजार के नोटों में कैसे दी जा रही है.
 
‘बैंकों की हालत बुरी है’
केजरीवाल ने कहा कि बैंकों की हालत बुरी हो गई है, इस हालत को सुधारने के लिए ही यह षड्यंत्र रचा गया है और 500 और 1000 के नोट को बंद कर दिया गया है. 
 
केजरीवाल ने कहा कि तीन दिन पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 63 अरबपतियों के 6000 करोड़ रुपये माफ कर दिए थे. उन्होंने कहा कि अरबपति लोगं के लोन माफ करने के लिए केंद्र सरकार ने पुराने नोट बंद कर दिए, इससे बैंकों के पास पर्याप्त धन आ गया है. 
 
‘माल्या को भगा दिया’
केजरीवाल ने बिजनेस मेन विजय माल्या के लंदन जाने के मामले पर कहा कि माल्या को मोदी सरकार ने रात में हवाई जहाज में बैठाकर भगा दिया. उन्होंने कहा, ‘ग्रीन पीस NGO की प्रमुख को पुलिस ने हवाई जहाज से उतार लिया और माल्या को भगा दिया. केंद्र सरकार ने तीन दिन पहले विजय माल्या के 1200 करोड़ रुपये भी माफ कर दिए.’
 
‘लाइन में आम जनता खड़ी है’
केजरीवाल ने कहा कि बैंकों से पैसे निकालने के लिए आम जनता परेशान हो रही है, कालेधन वालों को कोई परेशानी नहीं हो रही है. लाइन में खड़े लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है काले धन वालों को कुछ नहीं हो रहा है.
 
शाह पर साधा निशाना
केजरीवाल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, ‘शाह जी कह रहे थे कि केजरीवाल ने पंजाब चुनाव के लिए पैसे रखे थे सारे बेकार हो गए. शाह जी आपने हमारे ऊपर आईटी रेड डलवा ली, आपको एक नया पैसा नहीं मिला.’
 
केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी के इस फैसले ने एक ही झटके में आम आदमी को झूठा बना दिया और बेईमान को ईमानदार. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कह रही हैं कि 50 दिन की बात है फिर सब ठीक हो जाएगा, लेकिन क्या सही में कालाधन खत्म हो जाएगा.
 

 

Tags

Advertisement