Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली से गोरखपुर भेजे जा रहे थे 96 लाख, पुलिस ने किए जब्त

दिल्ली से गोरखपुर भेजे जा रहे थे 96 लाख, पुलिस ने किए जब्त

500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने के फैसले का असर अब दिखने लगा है. दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार बस स्टेशन पर गोरखपुर भेजे जा रहे 96 लाख रुपए की नकदी पकड़ी है. पुलिस के मुताबिक 96 लाख रुपए की नकदी को दिल्ली से ही गोरखपुर भेजा रही था. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
  • November 19, 2016 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने के फैसले का असर अब दिखने लगा है. दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार बस स्टेशन पर गोरखपुर भेजे जा रहे 96 लाख रुपए की नकदी पकड़ी है. पुलिस के मुताबिक 96 लाख रुपए की नकदी को दिल्ली से ही गोरखपुर भेजा रही था. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है. 
 
 
वहीं, पंजाब के लुधियान में भी पुलिस ने एक व्यक्ति से 500 और 1000 के 45 लाख रुपए जब्त किए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि आठ नवंबर की आधी रात के बाद  से ही मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों को बैन कर दिया था. इस घोषणा के बाद से ही बड़ी संख्या में काला धन पकड़ा जा रहा है.
 
 
इससे पहले पुलिस ने गुरुवार को भी महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार में को-ऑपरेटिव मंत्री और बीजेपी नेता के बैंक की गाड़ी से 91.5 लाख रुपए का कैश जब्त कर लिया था. वहीं एक और महाराष्ट्र सरकार के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख लोक मंगल ग्रुप के चैयरमेन हैं. लोक मंगल बैंक का कर्मचारी उनका कैश लेकर जा रहा था.
 
 
बता दें कि जब से केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद किए हैं, तब से कालेधन वालों को बहुत परेशानी हो रही है. वे लोग अपने पैसे को सफेद करने में जुगत में जुट गए हैं. कालेधन की रोकधाम के लिए मोदी सरकार अलर्ट पर है और बड़े पैमाने पर हो रही लेन-देन पर नजर रखे हुए है.

Tags

Advertisement