Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी मामला: बैंक के बाहर 4 घंटे लाइन खड़ा रहा, हाथ में आए 20000 के सिक्के

नोटबंदी मामला: बैंक के बाहर 4 घंटे लाइन खड़ा रहा, हाथ में आए 20000 के सिक्के

नोटबंदी के फैसले के 11 दिन बाद भी बैंक और ATM पर लाइनें कम नहीं हुईं. कुछ लोग जहां 2000 का नोट के छुट्टे के चक्कर में परेशान हैं, वहीं दिल्ली के जसोला के रहने वाले इम्तियाज के साथ इसका उल्टा ही हो गया.

Advertisement
  • November 19, 2016 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोटबंदी के फैसले के 11 दिन बाद भी बैंक और ATM पर लाइनें कम नहीं हुईं. कुछ लोग जहां 2000 का नोट के छुट्टे के चक्कर में परेशान हैं, वहीं दिल्ली के जसोला के रहने वाले इम्तियाज के साथ इसका उल्टा ही हो गया. इम्तियाज बैंक के बाहर चार घंटे लाइन में लगा और बैंक ने 20 हजार रुपए के 10-10 के सिक्के दे दिए. यानी 10 के सिक्कों में 20 हजार रुपए.
 
इम्तियाज आलम ने इस चक्कर में बैंक मैनेजर से बात की तो मैनेजर ने उनसे कैश खत्म होने की बात कही थी. मैनेजर ने कहा कि यदि वह पैसा लेना चाहते हैं तो बैंक के पास केवल 10 रुपए के सिक्के ही मौजूद हैं.
 
इसके बाद इम्तियाज ने बैंक मैनेजर के ऑफर स्वीकार कर लियाऔर बैंक से बीस हजार रुपए की कीमत के दस रुपए के सिक्के ले लिए और कंधे पर लादकर घर ले गए. वहीं अगर वजन के हिसाब से देखें तो इन सिक्कों का वजन करीब साढ़े पंद्रह किलो है.
 
इम्तियाज आलम एक पब्लिक रिलेशंस की कंपनी में काम करते हैं, वह जसोला के जामिया के को-ऑपरेटिव बैंक से कुछ रुपए निकालने के लिए गए थे, लेकिन बैंक में कैश की कमी के चलते 20 हजार का भुगतान 10 रुपए के सिक्कों के रूप में किया. बता दें कि नोटबंदी के बाद बैंक से एक हफ्ते में तकरीबन 24 हजार रुपए निकाले जा सकते हैं.

Tags

Advertisement