श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. सेना केो काकापुरा गांव में बॉर्डर पार से आए आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिली थी, जिसके बाद जारी सर्च आपरेशन में आतंकियों की ओर से गोलीबारी की गई.
अभी 2 और आतंकी मौजूद
बताया जा रहा है कि अभी दो और आतंकी हो सकते हैं. अभी भी सेना और आतंकवादियों के बीच फायरिंग जारी है. काकापुरा गांव के पूरे इलाके में पुलिस और सेना ने घेरेबंदी कर ली है. बता दें कि सितंबर में भारतीय सेना ने पीओके के भीतर आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही आतंकी संगठन और पाकिस्तान बौखलाए हुए हैं. इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी सेना भी बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है.
पाकिस्तान ने 6 घंटों के भीतर 2 बार किया सीजफायर
पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के मकसद से मोर्टार दाग रहे हैं. पाकिस्तान ने शनिवार को भी छह घंटों के भीतर दो बार सीजफायर किया. पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर के रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास स्थित भारतीय चौकियों पर मोर्टार दागे गए और छोटे हथियारों से भी गोलीबारी कर चौकियों और घरों को निशाना बनाया.
‘बिना किसी उकसावे के दागे 120 एमएम के मोर्टार’
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने नौशाम सेक्टर में सुबह साढ़े दस बजे बिना किसी उकसावे के 120 एमएम के मोर्टार, यहां तक की छोटे हथियारों का इस्तेमाल कर सीजफायर का उल्लंघन किया. हमारी सेना पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का अच्छे से जवाब दे रही है.
‘सीजफायर एग्रीमेंट करीब-करीब निरर्थक की कगार पर’
उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के भी घायल होने या किसी भी संपत्ति को नुकसान पहुंचने की सूचना अब तक नहीं मिली है, जबकि दोनों ओर से जवाबी गोलीबारी की जारी है. जम्मू-कश्मीर में एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे इलाकों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की 286 वारदातों की वजह से साल 2003 में हुए दोनों देशों के बीच हुआ सीजफायर एग्रीमेंट करीब-करीब निरर्थक होने की कगार पर पहुंच गया है.