लखनऊ. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बैन करने के फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं. अब केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी इस फैसले के विरोध में उत्तर प्रदेश में तीन बड़ी रैलियां करने की तैयारी में है.
आप यूपी में नोटबंदी के फैसले के विरोध में दिसंबर में तीन बड़ी रैलियां करने वाली है. आम आदमी पार्टी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी विरोध प्रदर्शन करेगी. पहली रैली एक दिसंबर को मेरठ में होगी, वहीं दूसरी रैली आठ दिसंबर को वाराणसी में और तीसरी रैली 18 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित की जायेगी.
पंजाब में भी AAP करेगी रैलियां
उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब में भी आम आदमी पार्टी रैलियां करके विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है. आप 20 नवंबर से 30 नवंबर तक पंजाब में 21 रैलियां करेगी. साथ ही आज शाम को सात बजे केजरीवाल फेसबुक पर नोटबंदी के मुद्दे पर लोगं को सीधे संबोधित करने वाले हैं. वह इस संबोधन में पीएम मोदी के खिलाफ डॉक्यूमेंट्स भी पेश करेंगे.
दिल्ली के सीएम ने गुरुवार को केंद्र सरकार को नोटबंदी का फैसला वापस लेने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था. केजरीवाल ने कहा था कि नोटबंदी का फैसला राष्ट्रविरधी है और इससे लोगों को परेशानी ही हो रही है. उनका कहना है कि यह आजाद भारत में अब तक का सबसे बड़ा आठ लाख करोड़ का घोटाला है.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में ही केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ आजादपुर मंडी इलाके में नोटबंदी के खिलाफ मजदूरों को संबोधित किया था, जहां लोगों ने हाथ में काले-झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया था और मोदी के समर्थन में जबर्दस्त नारेबाजी की थी.