Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी पर पीएम मोदी ने मुरीद हुए बिल गेट्स, बताया साहसिक कदम

नोटबंदी पर पीएम मोदी ने मुरीद हुए बिल गेट्स, बताया साहसिक कदम

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने भारत में 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को काफी सराहा है. उन्होंने इसको साहसिक निर्णय बताते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. गेट्स का कहना है कि पीएम के इस फैसले से देश में कालेधन के साथ-साथ भ्रष्टाचार में भी गिरावट आएगी.

Advertisement
  • November 19, 2016 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने भारत में 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को काफी सराहा है. उन्होंने इसको साहसिक निर्णय बताते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. गेट्स का कहना है कि पीएम के इस फैसले से देश में कालेधन के साथ-साथ भ्रष्टाचार में भी गिरावट आएगी. 
 
अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कहा है कि यह एक ‘साहसिक कदम’ है और इससे देश में कालेधन की अर्थव्यवस्था घटेगी. नीति आयोग द्वारा यहां आयोजित ‘भारत का कायाकल्प’ शीर्षक व्याख्यान माला का दूसरा व्याख्यान देते हुए गेट्स ने कहा कि डिजिटल तरीकों से लेनदेन से पारदर्शिता बढ़ेगी और रिसाव कम होगा.’ 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर को अप्रत्याशित निर्णय कर 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद कर दिया है.
 
 

Tags

Advertisement