Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुस्त सीजन में प्रीमियम ट्रेनों का किराया कम करेगा रेलवे

सुस्त सीजन में प्रीमियम ट्रेनों का किराया कम करेगा रेलवे

रेल यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. रेलवे आफ सीजन में प्रीमियम ट्रेनों का किराया घटाएगा. रेलवे ने फैसला किया है कि वह राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों का किराया कम करेगा.

Advertisement
  • November 19, 2016 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रेल यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. रेलवे आफ सीजन में प्रीमियम ट्रेनों का किराया घटाएगा. रेलवे ने फैसला किया है कि वह राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों का किराया कम करेगा.
 
बता दें कि त्योहारों का सीजन कम हो जाने से रेलयात्रियों की संख्या कम हो जाती है. लोग इसलिए भी ट्रेनों से यात्रा करना कम कर रहे हैं क्योंकि किराया ज्यादा होने से लोग हवाई जहाज से ही यात्रा करना ठीक मानते हैं, कुछ एयरलाइंस का तो कुछ रुटों पर एयर टिकट और रेल टिकट के बीच का अंतर मात्र 500 तक चला गया है. जब किराए में बहुत ज्यादा अंतर न हो तब लोग जल्दी पहुंचने के लिए हवाई जहाज का ही ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में रेलवे की कमाई कम हो जाती है.
 
एक तरफ एयरलाइंस के किराए कम हो रहे हैं तो रेलवे भी अपना किराया कम करने जा रहा है ताकि यात्रियों की संख्या घट न पाए. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अधिकारियों से कहा है कि वे ऐसी व्यवस्था तैयार करें जिससे प्रीमियम ट्रेनें में एक भी बर्थ खाली न रहे ताकि रेलवे की कमाई को बढाया जा सके. 
 
उन्होंने कहा है कि वे ऐसी व्यवस्था करें जिससे ट्रेन के रवाना होने से पहले जो सीटें खाली रह गईं हैं उन्हें भी भरा जा सके. पहले रेलवे ने एक नई व्यवस्था शुरु की थी कि जिससे जैसे-जैसे टिकट की मांग बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे टिकट का दाम भी बढता जाएगा. बता दें कि इस तरह से किराया ट्रेन के बेस फेयर से ज्यादा नहीं बढ सकता. 
 

Tags

Advertisement