नई दिल्ली: आज बैंक सिर्फ अपने ग्राहकों के लिए खुले रहेंगे और अपने ग्राहकों के 500 और 1000 के नोट बदलेंगे . हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को इससे छूट दी गई है वे किसी बैंक जाकर पुराने नोट बदल सकते हैं.
बैंकों ने अपने ग्राहकों को हो रही परेशानी को ध्याम में रखकर यह फैसला किया है. बैंकों का कहना है कि ज्यादा भीड़ होने की वजह से हमारे अपने ग्राहकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है और हम उनका काम नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए किसी दूसरे बैंक के ग्राहकों के काम बैंक शनिवार को नहीं कर पाएंगे. इसलिए आज लोग सिर्फ उसी बैंक में जाएं जिस बैंक में उनका खाता हो.
आईबीए के अध्यक्ष राजीव ऋषि ने बताया कि शनिवार को बैंक खुले रहेंगे लेकिन वह सिर्फ अपना काम काम करेंगे. उनका जो काम अभी तक नहीं हो पाया है उसे निपटाएंगे इसलिए दूसरे बैंकों के ग्राहकों के लिए बैंक आज यानी शनिवार को काम नहीं कर पाएंगे.
अगर आपका खाता उस बैंक में नहीं है जिसमें आप गए हैं तो आपका पैसा नहीं एक्सचेंज हो पाएगा. यह नियम सिर्फ आज के लिए लागू किया गया है सोमवार से फिर से बैंक पहले की तरह सभी बैंकों के ग्राहकों के लिए काम करेंगे. खबर यह भी है कि नोट बदलवाने के लिए गए लोगों की उंगली पर स्याही लगाने से बैंकों में भीड़ भी काफी हद तक कम हो गई है.