Advertisement

अब होगा चीन-पाकिस्तान पर का ‘PTM’ प्रहार !

चीन बेचैन है और पाकिस्तान की नींद हराम है. पाकिस्तान तो भारतीय सरहद से सटे इलाके में मिलिट्री एक्सरसाइज कर रहा है और इसकी वजह है पीटीएम. एक ऐसी तिकड़ी जिसने आतंक की दुनिया और ड्रैगन को सबसे ज्यादा बेचैन कर दिया है. क्योंकि एशिया में ड्रैगन की हेकड़ी बस निकलने वाली है. तो पाकिस्तान पर अलग-थलग पड़ने का खतरा मंडरा रहा है. आतंक की दुनिया में इस तिकड़ी की वजह से भूचाल आया हुआ है. क्या है पीटीएम आइये देखते हैं.

Advertisement
  • November 18, 2016 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. चीन बेचैन है और पाकिस्तान की नींद हराम है. पाकिस्तान तो भारतीय सरहद से सटे इलाके में मिलिट्री एक्सरसाइज कर रहा है और इसकी वजह है पीटीएम. एक ऐसी तिकड़ी जिसने आतंक की दुनिया और ड्रैगन को सबसे ज्यादा बेचैन कर दिया है.
 
एशिया में ड्रैगन की हेकड़ी बस निकलने वाली है. तो पाकिस्तान पर अलग-थलग पड़ने का खतरा मंडरा रहा है. आतंक की दुनिया में इस तिकड़ी की वजह से भूचाल आया हुआ है. क्या है पीटीएम आइये देखते हैं.
 
एटीएम के बाहर कतार लगी है, लेकिन पीटीएम से इंसानियत के दुश्मन कांप रहे हैं. पीटीएम यानी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. इन्हीं तीनों की तिकड़ी है पीटीएम.तीनों शख्सियतों के हाथ में दुनिया के तीन ताकतवर मुल्कों की कमान है.
 
तीनों आतंकवाद के खिलाफ हैं. इंसानियत के दुश्मनों के खिलाफ तीनों का रूख आक्रामक है और अब तीनों एक साथ आ गए हैं. इसी तिकड़ी ने पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं में खौफ भर दिया है. हाफिज़ सईद और दाऊद इब्राहिम जैसे हिंदुस्तान के दुश्मन इस तिकड़ी से दहशत में आ गए हैं.
 
अमेरिका अपने दुश्मन को घर में घुसकर मारने पर यकीन करता है और पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा को मारकर अमेरिका ने ये साबित भी किया. अब अमेरिका भारत के साथ है और आतंक के आकाओं को इस बात का डर है कहीं ये तिकड़ी पाकिस्तान में घुसकर उनका काम ना तमाम कर दे.
 
पाकिस्तान को सबसे ज्यादा डर आतंकी देश घोषित होने का है, क्योंकि अमेरिका में पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने को लेकर राय मांगी गई थी. जिसके लिए 1 लाख साइन की जरूरत थी साइन से करीब 8 गुना ज्यादा लोगों ने साइन किये. डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और ट्रंप की एडवाइजरी काउंसिल के मेंबर शलभ कुमार ने दावा किया है कि ट्रंप पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित कर सकते हैं.
 
यानी पाकिस्तान पूरी दुनिया में अकेला पड़ जायेगा जंग लड़ना तो दूर पाकिस्तान के पास पेट भरने के लिए रोटी नहीं होगी. राष्ट्रपति का चुनाव जीतने से पहले ट्रंप पाकिस्तान को कई बार हड़का चुके हैं. आतंकवाद पर पाकिस्तान को कई बार नसीहत दी. दूसरी तरफ यही ट्रंप पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थकते ट्रंप मोदी के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Tags

Advertisement