Advertisement

सोनम गुप्ता अब चुन-चुनकर कंगाल बनाने वाली है !

दस रुपय, 100 रुपए, 2000 के रुपए, ये दीनार, ये डॉलर. इन सारे नोटों में एक ही समानता है. सोनम गुप्ता, 8 नवंबर के बाद जबसे मोदी सरकार ने देश में नोटबंदी लागू की. देश भर के बैंको और ATM पर हड़कंप मच गया.

Advertisement
  • November 18, 2016 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जब से मोदी सरकार ने 500 और 1000 को बंद किया है, तब से चारों और सोनम गुप्ता की ही चर्चा है. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक ही फोटो दिखाई दे रही है कि सोनम गुप्ता बेवफा है.
 
सबसे पहले 10 रुपये के नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखा हुआ मिला और अब 2000 के नए नोट पर भी सोनम गुप्ता ही है. अब सवाल यह है कि आखिर सोनम गुप्ता है कौन और है तो बेवफा कैसे हो गई.
 
इस नोट पर जहां गांधीजी का वॉटर मार्क होता था वहां किसी ने ये लिख दिया कि सोनम गुप्ता बेवफा है. शुरूआत किसने की ये शायद ही किसी को पता होगा, लेकिन जैसे ही ये नोट फेसबुक, ह्वाट्स अप और इंस्ट्राग्राम जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर आए. लोगों ने इस पर अपनी-अपनी रिएक्शन देना शुरू किया.
 
पहले लोगों ने कमेंट बॉक्स में लिखा, लेकिन इसके बाद कुछ लोगों को फितूर सूझा और ऐसे लोगों ने सोनम गुप्ता को लेकर कमेंट करने का नया फितूर खोज लिया. वो नोट पर सोनम गुप्ता से जुड़ी कई और बातें लिखकर सोशल प्लेटफॉर्म पर चस्पा करने लगे.
 
10 रुपय के नोट पर सोनम गुप्ता की शुरू हुई कहानी आगे बढ़ी और 9 और 10 नवंबर को सोशल प्लेटफॉर्म पर कई और नोट आ गए . किसी पर कुछ लिखा था किसी नोट के साथ कुछ भद्दा कमेंट लिख दिया गया, लेकिन ये सिलसिला थमा नहीं. अलबत्ता दूसरे फेसबुक से होता हुआ दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म पर सोनम गुप्ता का मजाक उड़ाया जाने लगा. 
 
अब ये देखिए ये सौ का नोट है. इस नोट पर सोनम गुप्ता की तरफ से जवाब आया. मैं बेवफा नहीं हूं मेरी कुछ तो मजबूरियां रही होंगी. नीचे फिर से वही लिखा है सोनम गुप्ता. 10 के नोट के बाद सोनम गुप्ता का जवाब वाले इस 100 के नोट की बारी थी. जितनी तेजी से ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखा हुआ 10 का नोट वायरल हुआ.
 
उतनी ही तेजी से ये 100 का नोट वायरल हुआ. अब वो लोग भी इस चक्कलस में शामिल हो गए. जो अब तक ऐसे पोस्ट देखकर सोशल साइट्स पर आगे बढ़ जाते थे. वो भी सोनम गुप्ता को लेकर हो रही इस बहस में माथा खपाने लगे. देखिए ये फेसबुक की साइट 15 नवंबर को बनाई गई है. और सिर्फ 72 घंटे में तीन दिन में करीब 15 हजार लाइक मिल गए. मतलब हर घंटे इस पेज पर 208 लोग जा रहे हैं.
 
सवाल ये है कि वो कौन लोग हैं जो हर 4 मिनट में सोनम गुप्ता के बारे में जानने की ख्वाहिश लिए यूट्यूब जैसे सोशल साइट्स का चक्कर लगा रहे हैं और हां हमने आपके सामने सिर्फ सोनम गुप्ता पर बने एक पेज को ही रखा है. ऐसे दर्जनों पेज सोनम गुप्ता को लेकर पिछले 8-10 दिनों में बनकर तैयार हैं. देखिए सोनम गुप्ता की पूरी कहानी सिर्फ इंडिया न्यूज पर
 

Tags

Advertisement