Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिंदुस्तान के हाईवे पर हौसले की उड़ान, हारेगा चीन-पाकिस्तान !

हिंदुस्तान के हाईवे पर हौसले की उड़ान, हारेगा चीन-पाकिस्तान !

हिंदुस्तान का हाईवे बन गया लड़ाकू विमानों का रनवे. अब तक आपने हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों को ही आते-जाते देखा होगा पर हिंदुस्तान की वायुसेना ने उसी हाईवे पर अपने फाइटर प्लेन उतारकर इतिहास रच दिया है. इसका मतलब ये कि अब अगर किसी दुश्मन देश ने जंग के लिए ललकारा तो हमारे लड़ाकू विमानों को उड़ान भरने के लिए एयरफोर्स के रनवे पर जाने की जरूरत नहीं.

Advertisement
  • November 18, 2016 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. हिंदुस्तान का हाईवे बन गया लड़ाकू विमानों का रनवे. अब तक आपने हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों को ही आते-जाते देखा होगा पर हिंदुस्तान की वायुसेना ने उसी हाईवे पर अपने फाइटर प्लेन उतारकर इतिहास रच दिया है. इसका मतलब ये कि अब अगर किसी दुश्मन देश ने जंग के लिए ललकारा तो हमारे लड़ाकू विमानों को उड़ान भरने के लिए एयरफोर्स के रनवे पर जाने की जरूरत नहीं. वो हाईवे से ही उड़ान भरके दुश्मन के वार को बेकार कर सकती है.
 
आप सोच रहे होंगे, जो लड़ाकू विमान सिर्फ एयरफोर्स के स्पेशल रनवे से लैंडिंग और टेकऑफ करते रहे हैं, वो हाईवे पर क्यों और कैसे पहुंचे और इसका चीन और पाकिस्तान की सैनिक ताकत से क्या लेना-देना है. देश में बना अब तक का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे है, जिसने यूपी की राजधानी लखनऊ और ताजनगरी आगरा की दूरी करीब आधी कर दी है. 
 
302 किमी लंबा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो चुका है, 21 नवंबर को सीएम अखिलेश यादव इसका उदघाटन करेंगे. 6 लेन के इस हाईवे को 8 लेन का बनाने की योजना है. देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे पर हिंदुस्तान के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ के लिए 3 किलोमीटर लंबी ये खास हवाई पट्टी बनाई गयी है. 
 
सवाल है इस एयर स्ट्रिप की क्या जरूरत थी. वायुसेना को अपने फाइटर जेट के लिए ये हाईवे क्यों चाहिए. वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement