Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेल विकास शिविर में बोले PM मोदी- सारी दुनिया की रेल बदल गई, हम सीमा में बंध गए

रेल विकास शिविर में बोले PM मोदी- सारी दुनिया की रेल बदल गई, हम सीमा में बंध गए

सुरजकुंड में चल रहे रेल विकास शिविर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि सारी दुनिया की रेल बदल गई है, लेकिन क्या कारण है कि हम एक सीमा में बंध गए हैं.

Advertisement
  • November 18, 2016 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सुरजकुंड में चल रहे रेल विकास शिविर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि सारी दुनिया की रेल बदल गई है, लेकिन क्या कारण है कि हम एक सीमा में बंध गए हैं. 
 
पीएम मोदी ने कहा कि देश की प्रगति लाने के लिए जरूरी है कि हमारा रेलवे प्रगति करे. उन्होंने कहा, ‘यह शताब्दी टेक्नॉलजी के प्रभाव की शताब्दी है. भारत को समझना होगा कि भारत में गति और प्रगति रेल से मिलेगी.’
 
‘रेलवे का विकसित होना जरूरी’
पीएम मोदी ने कहा है कि यह बहुत जरूरी है कि हमारा रेलवे विकसित हो और वित्तीय रूप से मजबूत हो. उन्होंने कहा, ‘इससे भारत को फायदा होगा और खास तौर पर उन लोगों को रेलवे के लिए काम कर रहे हैं.’
 
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उनका रेल से बहुत पुराना नाता है. उन्होंने कहा, ‘मेरा रेल से बहुत पुराना नाता है. मेरा बचपन रेलवे की पटरियों पर गुजरा है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि शताब्दी बदल रही है तो रेल भी बदलनी चाहिए.
 
‘रेल बजट का फोकस राजनीति नहीं’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे रेल बजट का फोकस कभी भी राजनीति नहीं रही है. हम रेलवे में बदलाव की दिशा में काम कर रहे हैं.’

Tags

Advertisement