Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कल बैंक खुले रहेंगे लेकिन सिर्फ बुजुर्ग बदल सकेंगे नोट

कल बैंक खुले रहेंगे लेकिन सिर्फ बुजुर्ग बदल सकेंगे नोट

बुजुर्गों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए कल यानी शनिवार के दिन भी बैंक खुले रहेंगे, लेकिन कल सिर्फ बुजुर्ग ही अपने नोटों को बदल सकेंगे.

Advertisement
  • November 18, 2016 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बुजुर्गों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए कल यानी शनिवार के दिन भी बैंक खुले रहेंगे, लेकिन कल सिर्फ बुजुर्ग ही अपने नोटों को बदल सकेंगे. 
 
जी हां, बुजुर्गों की समस्या को ध्यान में रखते हुए इंडियन बैंक एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि कल सिर्फ बुजुर्ग ही पैसे बदलवा सकेंगे.
 
बता दें कि कालेधन को रोकने के लिए 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद से ही 500 और 1000 के नोट पर बैन लगा दिया गया था, हालांकि कुछ जरूरी कामों के लिए अभी भी पुराने नोटों को इस्तेमाल करने की छूट दी गई है.
 
वहीं नोट बदलवाने और जमा करवाने के लिए 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक का 50 दिनों का वक्त दिया गया था, जिसके बाद से ही बैंकों के सामने लोगों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं.
 
जवान महिला और पुरुष तो लंबी लाइनों में देर-देर तक खड़े होकर अपना काम करवा लेते हैं, लेकिन बुजुर्गों को नोट बदलवाने में काफी दिक्कत हो रही है. बुजुर्ग ज्यादा देर तक लाइन में नहीं खड़े हो सकते. 
 
कई लोगों की तो लंबी लाइन में खड़े रहने के कारण मौत भी हो चुकी है, शायद यही वजह है कि कल केवल बुजुर्गों के लिए बैंक खोले जा रहे हैं.

Tags

Advertisement