नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि अडानी और अंबानी पहले की सरकारों की देन है, नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बने हुए अभी केवल दो ही साल हुए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर कहा कि इस फैसले से आम आदमी नाराज नहीं है.
विदेशों में रखे पैसे पर बोले नायडू
नायडू ने विदेशों में रखे भारतीयों के पैसों पर कहा है कि वह पैसा मोदी सरकार के आने के पहले ही विदेश चला गया था. उन्होंने कहा, ‘विदेशों में रखा पैसा मोदी सरकार के आने के बाद तो गया नहीं वह पूर्व की सरकारों में ही गया है.’
‘नीतीश, पटनायक के समर्थन से खुश हूं’
वेंकैया नायडू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तरफ से नोटबंदी के फैसले को समर्थन देने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि नीतीश कुमार, नवीन पटनायक जैसे मुख्यमंत्रियों ने इस फैसला का समर्थन किया.’
AAP पर किया वार
नायडू ने कहा कि केंद्र के नोट बैन के फैसले से आम आदमी पार्टी नाराज हो सकती है लेकिन परेशानियों के बाद भी आम आदमी नाराज नहीं है. उन्होंने कहा कि आम आदमी तो सरकार के फैसले का समर्थन कर रहा है.
‘सरकार अपना काम कर रही है’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2014 में लोकसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा घोटाला ही था, सरकार ने अपना फैसला अचानक नहीं लिया है. नायडू ने कहा, ‘सरकार ने कुछ भी अचानक नहीं किया, उसे जिस काम के लिए सत्ता मिली उसी आधार पर कदम उठा रहे हैं.’
‘लोग कुछ दिन की परेशानी सहन करने को तैयार’
नायडू ने कहा कि जनता नोट बैन पर कुछ दिनों की परेशानी सहन करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने चुनावी क्षेत्र में जाकर लोगों से परेशानी पूछी थी तो उन्होंने कहा कि परेशानी तो हर काम में ही होती है. कुछ दिनों की बात है. इस फैसले का परिणाम दूरगामी होगा.’
बेहतर भविष्य के लिए नोटबंदी जरूरी था
नायडू ने कहा कि भारत में कालेधन को रोकने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी का फैसला जरूरी था. उन्होंने कहा कि इस सर्जरी की जरूरत थी, बेहतर भारत के लिए यह फैसला लिया गया.