नोट बैन पर शत्रुध्न ने कहा- फैसला अच्छा है लेकिन पहले होमवर्क पूरा करना था

संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो गया है. सत्र में मुख्या मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 500 और 1000 के नोट बैन करने का फैसला पूरी तरह से छाया रहा. नोट बैन को लेकर नेता से लेकर स्टार सभी अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं तो ऐसे में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कैसे पीछे रह सकते हैं.

Advertisement
नोट बैन पर शत्रुध्न ने कहा- फैसला अच्छा है लेकिन पहले होमवर्क पूरा करना था

Admin

  • November 18, 2016 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो गया है. सत्र में मुख्या मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 500 और 1000 के नोट बैन करने का फैसला पूरी तरह से छाया रहा. नोट बैन को लेकर नेता से लेकर स्टार सभी अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं तो ऐसे में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कैसे पीछे रह सकते हैं.
 
सिन्हा ने नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी और बीजेपी सरकार का खुलकर समर्थन किया है. कालेधन को खत्म करने के लिए पुराने नोट बंद करने के सरकार के फैसले को शत्रुघ्न सिन्हा ने सही करार दिया.
 
 
उन्होंने कहा कि, ‘हम लोगों को आम आदमी को बिना नुकसान पहुंचाए एक योजना को कैसे लागू किया जाए, इसके लिए तैयार होना चाहिए था. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे जो मतदाता हैं, उनमें ज्यादातर गरीब हैं.
कांग्रेस ने किया था विरोध
बता दें कि कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने नोटबंदी के मुद्दे पर राज्यसभा में केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से देश का किसान, मजदूर और आम आदमी परेशान है. किसान को बीज के लिए पैसे चाहिए. आज किसान बैंक में 2000 के लिए लाइन में खड़ा है. किसान धोती में क्रेडिट कार्ड नहीं रखता है. सरकार ने सभी को अपराधी बना दिया. भारत को कालाबाजारियों का देश बना दिया गया है. 

Tags

Advertisement