Advertisement

मिलेगा 2000 कैश, जानें- आपके शहर में कितने हैं पेट्रोल पंप

500 और 1000 नोटों की बंदी के बाद से करेंसी की समस्या से जूझ रहे लोगों को सरकार ने एक और राहत दी है. सरकार ने कहा कि पेट्रोल पंप पर भी जाकर कैश निकाला जा सकेगा. देशभर में 2500 पेट्रोल पंपों पर यह सुविधा की गई है.

Advertisement
  • November 18, 2016 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 500 और 1000 नोटों की बंदी के बाद से करेंसी की समस्या से जूझ रहे लोगों को सरकार ने एक और राहत दी है. सरकार ने कहा कि पेट्रोल पंप पर भी जाकर कैश निकाला जा सकेगा. देशभर में 2500 पेट्रोल पंपों पर यह सुविधा की गई है. 
इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसीएल के पंपों को कैश मशीन भी दे दी है. इस मशीन से अब आप अपना डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर 2000 तक पैसा निकाल सकते हैं. हालांकि अभी तक कई पेट्रोल पंपों के कर्मचारियों और प्रबंधकों को इस बात की जानकारी नहीं है.  
आपको बता दें कि आईओसीएल के 2046, बीपीसीएल के 739 और एचपीसीएल के 258 पेट्रोल पंपों से कैश निकाला जा सकेगा. 
कहां हैं कितने पेट्रोल पंप जो एसबीआई के सर्किल में है.
भोपाल- बीपीसीएल के 103,  आईओसीएल के 248
भुवनेश्वर- बीपीसीएल के 45,  आईओसीएल के 110
चंडीगढ़- बीपीसीएल के 117,  आईओसीएल के 303 
चेन्नई- बीपीसीएल के 49,  आईओसीएल के 77 
दिल्ली- बीपीसीएएल के 36,  एसपीसीएल के 4,  आईओसीएल के 212,
हैदराबाद- बीपीसीएल के 68,  एचपीसीएल के 129,  आईओसीएल के 157
कोलकाता- बीपीसीएल के 36,  आईओसीएल के 127
लखनऊ- बीपीसीएल के 44,  एचपीसीएल के 62,  आईओसीएल 184
मुंबई- बीपीसीएल के 42,  आईओसीएल के 128
नार्थ ईस्ट- बीपीसीएल के 32,  आईओसीएल के 86
पटना- बीपीसीएल के 74,  आईओसीएल के 167
अहमदाबाद- बीपीसीएल के 34,  आईओसीएल के 103

Tags

Advertisement