Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सावधान! चाइनीज फोन में लगा है जासूसी चिप, कंपनी ने की पुष्टि

सावधान! चाइनीज फोन में लगा है जासूसी चिप, कंपनी ने की पुष्टि

चीन की मोबाइल कंपनी शंघाई एड्यूप्स टेक्नोलॉजी ने माना है कि उसने अपने मोबाइल फोन में जासूसी उपकरण लगाए हैं. इस उपकरण से लोगों की बातचीत और मैसेज रिकॉर्ड हो जाते हैं और कंपनी के पास पहुंच जाते हैं.

Advertisement
  • November 18, 2016 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. चीन की मोबाइल कंपनी शंघाई एड्यूप्स टेक्नोलॉजी ने माना है कि उसने अपने मोबाइल फोन में जासूसी उपकरण लगाए हैं. इस उपकरण से लोगों की बातचीत और मैसेज रिकॉर्ड हो जाते हैं और कंपनी के पास पहुंच जाते हैं.
 
चीन में बने मोबाइल फोन में ऐसे उपकरण लगे होने की बात हाल ही में अमेरिका की साइबर सिक्योरिटी फर्म क्रिप्टोवायर ने किया था. 
 
शंघाई एड्यूप्स टेक्नोलॉजी ने अपने बचाव में कहा है कि- उसने सुरक्षा और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा है. किसी की भी बातचीत और टेक्स्ट मैसेज को कहीं साझा नहीं किया गया है. बता दें कि कई प्रमुख मोबाइल फोन ब्रांड  अपना माल चीन में तैयार कराते हैं. अमेरिकी कंपनी क्रिप्टोवायर ने बताया था कि जासूसी का यह उपकरण एंड्रायड फोन बनाने वाली कंपनी की ही तरफ से लगाया गया है. 
 
इस उपकरण के जरिए नई प्रोग्रामिंग से लेकर उसके अपडेट करने तक की सारी सूचनाएं शंघाई में लगे कंप्यूटर को भेजा जा रहा है. यह उपकरण किसी भी एंटी वायरस की भी पकड़ में नहीं आएगा जिस कारण ना तो इसे पकड़ा जा सकता है ना ही निष्क्रिय किया जा सकता है. 
 
क्रिप्टोवायर ने अमेरिका में बिकने वाले एक बड़े मोबाइल ब्रांड आर वन एच डी में लगे ऐसे उपकरणों को सार्वजनिक भी किया है. मजेदार बात ये है कि इस ब्रांड के फोन भारत में भी बिके हैं. इस खबर के आने के बाद प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन ने इन फोनों की बिक्री रोक दी है.

Tags

Advertisement