नोटबंदी: सरकारी सूत्रों का दावा, नवंबर के आखिरी तक हालात हो जाएंगे सामान्य

नई दिल्ली. सरकारी सूत्रों की मानें तो नोटबंदी के बाद से पूरे देश में मची अफरा-तफरी से नवंबर महीने के अंत तक निजात मिल जाएगी. मिल रही जानकारी के मुताबिक 2000 के नोटों की छपाई का काम लगभग पूरा हो गया है और एटीएम मशीनों में बदलाव का काम भी इस महीने के आखिरी तक पूरा हो जाएगा.

Advertisement
नोटबंदी: सरकारी सूत्रों का दावा, नवंबर के आखिरी तक हालात हो जाएंगे सामान्य

Admin

  • November 18, 2016 8:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सरकारी सूत्रों की मानें तो नोटबंदी के बाद से पूरे देश में मची अफरा-तफरी से नवंबर महीने के अंत तक निजात मिल जाएगी. मिल रही जानकारी के मुताबिक 2000 के नोटों की छपाई का काम लगभग पूरा हो गया है और एटीएम मशीनों में बदलाव का काम भी इस महीने के आखिरी तक पूरा हो जाएगा.

हालांकि इस बीच कैश निकालने की सीमा को 4500 से 2000 हजार कर दिया गया है और इसे दिन में एक ही बार निकाला जा सकेगा. वहीं पुराने नोटों को 30 दिसंबर तक ही बदला जा सकेगा. गौरतलब है कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के 500 और 1000 के नोट के बंद करने के ऐलान के बाद से लोग घंटो बैकों के सामने लाइन मे खड़े रहते हैं लोगों के पास नगदी की भारी हो गई है.
 

बैकों के ऊपर भी इस समय काम का काफी दबाव है. बैकों के कर्मचारी इस समय 10 से 12 घंटे काम रहे हैं जबकि ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर यहां पर मनमानी की भी खबर है. सरकार की ओर से अचानक नोटबंदी के फैसले से कई लोगों में गुस्सा भी और विपक्ष लगातार सरकार का विरोध कर रहा है. 
 
वहीं सरकार का दावा है कि अचानक फैसला लेना मजबूरी थी और इसके पीछे पूरा प्लान भी तैयार कर लिया गया है. रिजर्व बैंक की ओर से भी आश्वासन दिया गया है कि कैश की कोई समस्या नहीं है नोटों की छपाई का काम चल रहा है. मांग के हिसाब से आपूर्ति जारी है.  केंद्रीय बैंक की ओर से अपील की गई है कि किसी को भी घबराने और न नोटों को इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है.
 
 

Tags

Advertisement