नई दिल्ली. सरकारी सूत्रों की मानें तो नोटबंदी के बाद से पूरे देश में मची अफरा-तफरी से नवंबर महीने के अंत तक निजात मिल जाएगी. मिल रही जानकारी के मुताबिक 2000 के नोटों की छपाई का काम लगभग पूरा हो गया है और एटीएम मशीनों में बदलाव का काम भी इस महीने के आखिरी तक पूरा हो जाएगा.
हालांकि इस बीच कैश निकालने की सीमा को 4500 से 2000 हजार कर दिया गया है और इसे दिन में एक ही बार निकाला जा सकेगा. वहीं पुराने नोटों को 30 दिसंबर तक ही बदला जा सकेगा. गौरतलब है कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के 500 और 1000 के नोट के बंद करने के ऐलान के बाद से लोग घंटो बैकों के सामने लाइन मे खड़े रहते हैं लोगों के पास नगदी की भारी हो गई है.