Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी का असर, 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंची रुपये की कीमत

नोटबंदी का असर, 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंची रुपये की कीमत

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत और भारत में नोटबंदी का असर रुपए की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन (शुक्रवार) रुपए में बड़ी कमजोरी देखने को मिल रही है. बाजार के आंकड़ों के अनुसार एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 68 के स्तर पर खुला है.

Advertisement
  • November 18, 2016 7:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत और भारत में नोटबंदी का असर रुपए की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन (शुक्रवार) रुपए में बड़ी कमजोरी देखने को मिल रही है. बाजार के आंकड़ों के अनुसार एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 68 के स्तर पर खुला है. 
 
रुपये का पिछले 5 महीनों में डॉलर के मुकाबले सबसे निम्न स्तर है. बता दें कि गुरुवार को रुपया 67.82 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. नोटबंदी के बाद मुद्रा बाजार में रुपया लगभग 2 रुपये तक गोता लगा चुका है.
 
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में आई इस बड़ी गिरावट की वजह दिसंबर महीने में होने वाली फेड रिजर्व की बैठक के अलावा भारत में नोटबंदी को भी माना जा रहा है. बाजार के जानकारों के अनुसार फेड रिजर्व इस बैठक के दौरान ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकता है. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में ट्रंप सरकार की योजनाओं के तहत सरकारी निवेश बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, जिसके कारण डॉलर को और मजबूती मिलेगी और रुपया कमजोर हो सकता है.

Tags

Advertisement