Advertisement

एक क्लिक पर जानें आपके घर के पास किस ATM में है पैसा

नोटबंदी के बाद से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. लोग सारे काम-धाम छोड़कर बैंकों की लाइन में पैसे के लिए लग रहे हैं लेकिन किसी को पैसा मिल रहा है और किसी को नहीं. हालांकि अब आप एक क्लिक पर जान सकते हैं कि आपके आसपास किस ATM में पैसा है और किस में नहीं.

Advertisement
  • November 18, 2016 6:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. लोग सारे काम-धाम छोड़कर बैंकों की लाइन में पैसे के लिए लग रहे हैं लेकिन किसी को पैसा मिल रहा है और किसी को नहीं. हालांकि अब आप एक क्लिक पर जान सकते हैं कि आपके आसपास किस ATM में पैसा है और किस में नहीं.
 
 
दरअसल cashnocash.com एक ऐसे वेबसाइट है जो लोगों को बताती है कि आपके आसपास के किस एटीएम में पैसा है. पैसे वाले एटीएम का पता लगाने के लिए आपको cashnocash.coms पर जाना होगा और उसके बाद अपने एरिया का पिन कोड डालना होगा.
 
 
पिन कोड के डालते ही आपके सामने कैश वाले एटीएम की पूरी लिस्ट आ जाएगी. लिस्ट में साफ-साफ लिखा होगा कि कौन से एटीएम में पैसा है किस में नहीं.

Tags

Advertisement