नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद काले धन पर नकेल कसने के लिए सरकार नए-नए कदम उठा रहा है. अब सरकार हाईवे के पास की जमीनों की जांच करने वाली है. इसके लिए सरकार ने 200 से ज्यादा टीमें बनाई हैं.
खबरों के अनुसार सरकार ने बेनामी संपत्ति के खिलाफ बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके तहत हाईव के पास की जमीनों की जांच की जाएगी. वहीं, बड़े शहरों के वीवीआईपी इलाकों में आवंटित प्लॉट और संपत्तियों की जांच होगी.
बन रहे हैं नए नियम
बता दें कि सरकार ने आठ नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. माना जा रहा है कि यह फैसला काले धन और नकली नोटों पर नकेल कसने के लिए लिया गया है.
नोट बंदी पर फैसले के बाद से लोगों के अलग-अलग तरीकों से काला धन खपाने की खबरे आ रही हैं. इसकी चलते सरकार रोज नए नियम बनाकर इन तरीकों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. रियल स्टेट को काले धन को खपाने के सबसे बड़े जरिए के तौर माना जाता है. अब सरकार ने इस पर भी कड़ी नजर डाल रही है.