मुंबई. नोटबंदी के कारण आम आदमी के दिलो-दिमाग में केंद्र सरकार के खिलाफ उपजे आक्रोश को भुनाने के लिए कांग्रेस ने एक मुहिम चलाने का फैसला किया है. कांग्रेस ने इस मुहिम का नाम रखा है ‘नोट पर चर्चा’. गुरुवार को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने इसकी घोषणा की. संजय ने बताया कि इस मुहिम की शुरुआत 22 नवंबर से की जाएगी.
नोटबंदी के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है. लोगों को पुराने नोटों को बदलने के लिए रोजाना घंटों लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है. इसके विरोध में ही मुंबई कांग्रेस ने 22 नवंबर से एक नई मुहिम शुरू करने का फैसला किया है. पीएम मोदी की आम चुनाव 2014 के दौरान ‘चाय पर चर्चा’ मुहिम की तर्ज पर कांग्रेस ने अपनी मुहिम का नाम रखा है नोट पर चर्चा.
कांग्रेस इस मुहिम के तहत बैंकों और एटीएमों के बाहर लंबी लाइनों में लगे लोगों के साथ खुली चर्चा करेगी. गुरुवार को मुंबई कांग्रेस मुख्यालय में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने इसकी घोषणा की. संजय ने कहा कि इस मुहिम के अगले चरण में कांग्रेस इसी मुद्दे पर एक बड़ा जनमोर्चा भी निकालेगी.