नई दिल्ली. सरकार के नोटबंदी के फैसले पर सबकी अलग-अलग राय है. कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं, तो कई लोग परेशानी के बाद भी फैसले की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, दुनिया सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स ने भी सरकार के इस फैसले की तारीफ की है.
अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और जाने-माने आईटी विशेषज्ञ बिल गेट्स ने कहा कि नोटबंदी पर उनकी कोई राय नहीं लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल तकनीक अपनाना बहुत जरूरी है. उन्होंने यह बाद कुछ वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
हालांकि, इससे पहले उन्हें नीति आयोग द्वारा अयोजित ‘भारत का कायाकल्प’ शीर्षक व्याख्यान माला में इस नोट बंदी की तारीफ की थी. गेट्स ने कहा था कि यह एक साहसिक कदम है और इससे भारत में शैडो अर्थव्यवस्था को खत्म करने में मदद मिलेगी. साथ ही कैशलैस अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाया जा सकेगा.
डिजिटल तरीकों से बढ़ेगी पारदर्शिता
बता दें कि मोदी सरकार ने आठ नवंबर आधी रात से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब पुराने नोट बदलवाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बिल गेट्स ने आगे कहा कि डिजिटल तरीकों से लेनदेन से पारदर्शिता बढ़ेगी और रिसाव कम होगा.
उंचे मूल्यों के नोटों पर बिल गेट्स ने कहा कि उंचे मूल्य वाले नोट चलन से बाहर करना और नए सुरक्षा उपायों वाले नोट लाना भारत में काले धन की अर्थव्यवस्था को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. भारत में डिजिटल वित्तीय समावेश के सभी साधन मौजूद है. बिल गेट्स ने आधार कार्ड की व्यवस्था की भी तारीफ की.