Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘ओसामा बिन लादेन की तारीफ करता था जाकिर नाइक, कहता था हर मुस्लिम को आतंकवादी होना चाहिए’

‘ओसामा बिन लादेन की तारीफ करता था जाकिर नाइक, कहता था हर मुस्लिम को आतंकवादी होना चाहिए’

गृह मंत्रालय ने कहा है कि कट्टरपंथी इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक मुसलमानों से आतंकी बनने को कहता था और उसके भाषण हिंदु देवी देवताओं के खिलाफ थे.

Advertisement
  • November 18, 2016 2:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय का कहना है कि कट्टरपंथी इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक मुसलमानों से आतंकी बनने को कहता था और उसके भाषण हिंदु देवी देवताओं के खिलाफ थे.
 
इसके साथ ही सरकार ने जाकिर नाईक के एनजीओ पर लगाए गए पांच साल के प्रतिबंध को सही ठहराया है. मंत्रालय ने कहा है कि जाकिर नाईक ओसामा बिन लादेन की तारीफ करता था और वह मुसलमानों से कहता था कि वे आतंकी बनें. वह मुसलमानों को दूसरे समुदायों के खिलाफ भड़काता था.
 
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार नाईक कहता था कि अगर मुस्लिम चाहते तो 80 प्रतिशत हिंदू रह नहीं पाते. मंत्रालय का कहना है कि जाकिर नाईक दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने का काम करता था और लोगों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करता था कि वे आपस में दुश्मनी करें. वह इसमें उनकी सहायता भी करता था.
 
बता दें कि सरकार ने दो दिन पहले ही जाकिर नाईक के एनजीओ जिसका नाम इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन है पर प्रतिबंध लगाया था. यह प्रतिबंध गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक कानून के तहत लगाया गया था. गृह मंत्रालय ने पाया था कि जाकिर नाईक के चैनल पीस टीवी पर आतंकवाद के प्रचार करने का आरोप है. यह चैनल जाकिर नाईक का एनजीओ का है.
 
 
 

Tags

Advertisement