नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी मुद्दे पर दुकानदारों की राय जानने के लिए दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट गए, वहां उन्होंने दुकानदारों से इस मुद्दे पर उनकी राय जानने के लिए चर्चा की.
राहुल गांधी 500 और 1000 के नोट बैन करने के केंद्र सरकार के फैसले पर दुकानदारों की राय लेने के लिए सरोजनी नगर मार्केट गए थे, उन्होंने वहां रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाने वालों से बात की. उन्होंने इस मुद्दे पर करीब आधे घंटे तक दुकानदारों से बात की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राहुल का विरोध करने के लिए मार्केट में ही मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए थे. राहुल गांधी के अलावा आज ही दिल्ली के आजादपुर मंडी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने ही वहां मौजूद भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए थे.
कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बैन करने के फैसले का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि इस फैसले से देश की आम जनता खासी परेशान है.
विपक्ष ने राज्यसभा में केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए सरकार को फैसला वापस लेने के लिए भी कहा था. इससे पहले राहुल गांधी पैसे निकलवाने के लिए बैंक की लाइन में भी लगे थे.