Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इजराइल के राष्ट्रपति रिवलिन बोले- भारत और हमारी चुनौती एक समान, आतंकवाद और कट्टरपंथ से लड़ाई

इजराइल के राष्ट्रपति रिवलिन बोले- भारत और हमारी चुनौती एक समान, आतंकवाद और कट्टरपंथ से लड़ाई

इजराइल के राष्ट्रपति र्यूवेन रिवलिन ने कहा है कि उनके देश और भारत के सामने एक जैसी चुनौतियां हैं. दोनों ही देश आतंकवाद और कट्टरपंथ से लड़ाई कर रहा है. इस वक्त रिवलिन छह दिन के भारत दौरे पर हैं.

Advertisement
  • November 17, 2016 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. इजराइल के राष्ट्रपति र्यूवेन रिवलिन ने कहा है कि उनके देश और भारत के सामने एक जैसी चुनौतियां हैं. दोनों ही देश आतंकवाद और कट्टरपंथ से लड़ाई कर रहा है. इस वक्त रिवलिन छह दिन के भारत दौरे पर हैं.
 
उन्होंने भारत-इजरायल सहयोग के 25 वर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि दोनों ही देशों को आतंकवाद और कट्टरपंथ से लड़ाई लड़नी है और वे यहां वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपना समर्थन सुनिश्चित करने आए हैं. रिवलिन ने इस मौके पर कहा कि वह भारत के विकास से प्रेरित हुए हैं.
 
उन्होंने कहा, ‘मैं भारत के विकास और बढ़ती अर्थव्यवस्था से काफी प्रेरित हुआ हूं.’ रिवलिन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत का उनका यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा, ‘अगले साल हम भारत के साथ अपनी पार्टनरशिप की 25वीं सालगिरह मनाएंगे. उम्मीद है यह दौरा हमें आगे ले जाएगा.’
 
बता दें कि इसराइल के राष्ट्रपति इस वक्त छह दिन के भारत के दौरे पर हैं, उन्होंने दुनिया के पहले अजूबे ताजमहल का भी दीदार किया. पिछले लगभग 20 सालों में किसी इजराइल के राष्ट्रपति का यह पहला भारत का दौरा है. रिवलिन ने यह दौरा काफी महत्वपूर्ण बताया है.
 

Tags

Advertisement