श्रीनगर. कश्मीर में पिछले 132 दिनों से बंद पड़ी रेल सेवा को आज कड़ी सुरक्षा के बीच आंशिक रूप से फिर से की शुरू कर दिया गया है. आज दोपहर में बडगाम और श्रीनगर स्टेशन के बीच ट्रेन चलाई गई.
कश्मीर में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से ही घाटी में तनाव फैला हुआ था, लगातार बढ़ती हिंसा के मद्देनजर घाटी में रेल सेवा पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन आज पूरे 132 दिनों के बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया है.
बुरहान वानी की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने विरोध व्यक्त करते हुए रेल पटरियों को उखाड़ दिया था, रेलवे को प्रदर्शनकारियों ने काफी नुकसान पहुंचाया था. घाटी में रेल सेवा 9 जुलाई से बंद कर दी गई थी.
अब धीरे-धीरे स्थिति समान्य होती देख कर रेल सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है. आज बडगाम और श्रीनगर स्टेशन के बीच ट्रेन दौड़ी. अगले दस दिनों में बनिहाल-श्रीनगर-बडगाम-बारामूला तक रेल सेवा को बहाल कर दिया जाएगा.
बता दें कि बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से कश्मीर में अशांति फैल गई है, पिछले तीन महीनों से घाटी अशांत है. पाकिस्तान से हो रहे आतंकी हमलों की वजह से भी घाटी में तनाव पसरा हुआ है. बच्चों के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.