नई दिल्ली. सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने जनता को राहत देते हुए ऐलान किया है कि अब 24 नवंबर तक के लिए नेशनल हाईवे को टोल फ्री कर दिया गया है.
गडकरी ने ट्वीट कर कहा है कि नेशनल हाईवे पर लगने वाला टोल अब 24 नवंबर तक के लिए फ्री कर दिया गया है.
बता दें कि इससे पहले भी गडकरी ने पैसे की समस्या को ध्यान में रखते हुए जनता को राहत देते हुए नेशनल हाईवे को 18 नवंबर तक के लिए टोल फ्री किया था, उसके पहले यह सीमा 14 नवंबर तक की थी, लेकिन 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद से ट्रेफिक नेशनल हाईवे में लगातार बढ़ता जा रहा है इसलिए इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है.
प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद से ही 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं, जिसके बाद से लोगों को पैसों की दिक्कत हो रही है. नोट जमा और बदलने के लिए 10 नवंबर से ही बैंकों में लंबी लाइन लगी हुई है, जिसकी वजह से हर किसी के पास 100 और 2000 के नोट नहीं हैं. एटीएम के सामने भी लंबी लाइन लगी हुई है.
टोल पर पैसे देने के लिए लोगों के पास जरूरत के हिसाब से नोट ना होने की वजह से काफी दिक्कत हो रही है, हाईवे पर लगातार ट्रेफिक जाम हो रहा है. कुछ जगहों पर तो लोग आपस में ही भिड़ भी गए हैं.