नई दिल्ली. नोटबंदी का विरोध करने पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ही विरोध झेलना पड़ गया. दिल्ली के आजादपुर मंडी में केजरीवाल के सामने ही वहां मौजूद भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. वहां लोगों ने हाथ में काले-झंडे लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया और मोदी के समर्थन में जबर्दस्त नारेबाजी की.
बता दें कि केजरीवाल आजादपुर मंडी में नोटबंदी के खिलाफ मजदूरों को संबोधित करने पहुंचे थे. मजदूर यूनियन को नोटबंदी पर केजरीवाल का रवैया रास नहीं आ रहा है और यही वजह है कि मोदी-मोदी के नारे लगाकर विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को काबू में करने के लिए स्पेशल फोर्स को भी तैनात किया गया था, लेकिन ये काम नहीं आया.
आजादपुर मंडी से निकलकर केजरीवाल और ममता बनर्जी दिल्ली में रिज़र्व बैंक के दफ्तर भी पहुंचे थे, यहां केजरीवाल सड़क पर ही बैठ गए और ममता बनर्जी उनके साथ थीं. केजरीवाल ने इस दौरान मीडिया के कैमरे देखकर हाथ भी हिलाया लेकिन कुछ बोले नहीं.
वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि ‘सरकार और आरबीआई के पास नोटों की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘सरकार के पास पैसों की कमी है इसलिए अब पैसे बदलवाने की सीमा 2000 रूपये कर दी गयी है. इसकी वजह से देश वित्तीय संकट से गुजर रहा है.