Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में पाकिस्तान के हिस्सा लेने पर अभी भी है संशय बरकरार

‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में पाकिस्तान के हिस्सा लेने पर अभी भी है संशय बरकरार

दिसंबर में भारत में होने वाले 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के शामिल होने पर अब भी संशय बरकरार है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है.

Advertisement
  • November 17, 2016 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिसंबर में भारत में होने वाले ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के शामिल होने पर अब भी संशय बरकरार है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. 
 
बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आ सकते हैं.
 
‘पाक तोड़ रहा है संघर्ष विराम समझौता’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि पाकिस्तान की तरफ से की गई हिंसक घटनाएं स्पष्ट तौर पर साल 2003 में हुए संघर्ष विराम के समझौते का उल्लंघन है. स्वरूप ने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले लगभग एक हफ्ते के अंदर पाकिस्तान की चौकियों के आसपास के क्षेत्र से आतंकवादी घुसपैठ की करीब 18 घटनाएं हुई हैं.
 
इसके अलावा स्वरूप ने कहा कि पाकिस्तान को कई बार संयम बरतने के लिए कहा गया उसके बाद भी 9 नवंबर से 15 नवंबर के बीच पाकिस्तान की तरफ से 12 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया.
 
बता दें कि पाकिस्तान पर भारत की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाक काफी बौखला गया है.  सूत्र बताते हैं कि स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पार करके करीब 286 बार भारत की तरफ फायरिंग की है.
 
पाकिस्तान की तरफ से किए गए कुल 286 सीजफायर उल्लंघन के मामलों में से 186 सीजफायर 190 किलोमीटर लंबे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुए हैं तो वहीं 104 सीजफायर के उल्लंघन के मामले 500 किलोमीटर लंबे लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) पर किए गए हैं.
 

Tags

Advertisement