विपक्ष की मांग को अरुण जेटली ने किया खारीज, कहा- नहीं लेंगे नोटबंदी का फैसला वापस

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी का फैसला वापस नहीं लिया जाएगा और बड़े डिफॉल्टरों का लोन माफ नहीं किया जाएगा. पूरा विपक्ष इस फैसले का समर्थन करे. जेटली ने कहा कि एटीएम की समस्या को युद्ध स्तर पर ठीक किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस से अपील की है कि वह नोटबंदी मामले पर समर्थन करे.

Advertisement
विपक्ष की मांग को अरुण जेटली ने किया खारीज, कहा- नहीं लेंगे नोटबंदी का फैसला वापस

Admin

  • November 17, 2016 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी का फैसला वापस नहीं लिया जाएगा और बड़े डिफॉल्टरों का लोन माफ नहीं किया जाएगा. पूरा विपक्ष इस फैसले का समर्थन करे. जेटली ने कहा कि एटीएम की समस्या को युद्ध स्तर पर ठीक किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस से अपील की है कि वह नोटबंदी मामले पर समर्थन करे.
 
 
अरुण जेटली ने कहा कि बीते कुछ दिनों में हमें 4000 रुपए बदलने के फैसले के दुरुपयोग की शिकायतें मिली थीं और इसीलिए हमने इस सीमा को कम कर दिया है. उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों के सराहनीय काम के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं. बीते सात दिनों में उन्होंने करोड़ों रुपयों का लेनदेन किया है.
 
 
जेटली ने आगे कहा कि सात दिनों में बैंकों ने भीड़ को कम किया है कहीं कोई हलचल नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. सीबीडीटी के मुताबिक 9 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच 2.5 लाख रुपये खाते में जमा करने पर आवश्यक रूप से पैन नंबर देना होगा.
 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद से 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं. नोट बदलने और जमा करने के लिए बैंक 10 नवंबर से खोले गए हैं. 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक कुल 50 दिनों का समय दिया गया है नोट बदलवाने के लिए. उसके बाद भी अगर कोई पुराना नोट जमा करता है तो उसे पहचान पत्र दिखाना होगा. 

 

Tags

Advertisement