SC ने कहा- बुलंदशहर गैंगरेप मामले में राजनीतिक साजिश वाले बयान के लिए माफी मांगें आजम खान

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने बुलंदशहर गैंगरेप के पीछे राजनीतिक साजिश वाला बयान देने पर आजम खान से माफी मांगने को कहा है. कोर्ट ने कहा है कि आजम खान को अपने बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगनी होगी. कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई सात दिसंबर को करेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने आजम से कहा है कि वह अपना माफीनामा कोर्ट में दाखिल करें. कोर्ट ने कहा कि एक बार जो शब्द मुंह से निकल जाते हैं तो वापस नहीं होते, एक बार पानी बह गया तो वापस नहीं आता जब तक आपके पास कोई जादू की छड़ी ना हो.
कोर्ट ने कहा, ‘यहां मामला कोई साधारण बयानों का नहीं है, ये मामला सरकारी पद पर बैठे एक व्यक्ति का है जिसने जो बयान दिए वो पीडित की गरीमा को नुकसान पहुंचाते हैं. ये पीडिता कोई और नहीं बल्कि गैंगरेप जैसे गंभीर अपराध की शिकार है.’
सर्वोच्च अदालत ने कहा, ‘कोर्ट मानता है कि ऐसे बयानों को लेकर कानून में कोई प्रावधान नहीं है और ना ही किसी को जेल भेजा जा सकता है, लेकिन हम पहले भी कह चुके हैं कि ऐसे मामलों में पीडिता मुआवजे की मांग कर सकती है.’
कोर्ट ने कहा कि इस तरह के बयान से कोई भी व्यक्ति मानहानि का केस दाखिल कर सकता है लेकिन रेप केस में पीडिता जनहित के तहत भी कोर्ट आ सकती है. ये भडकाऊ भाषण का मामला नहीं है, ये रेप पीडिता के सम्मान और लंबित जांच पर सवाल है.
आजम ने दाखिल किया हलफनामा
इससे पहले कोर्ट ने साजिश वाले बयान के लिए आजम खान को 17 नवंबर तक जवाब देने के लिए कहा था, जिसके बाद आजम खान ने आज हलफनामा दाखिल कर कहा कि उनके बयान को मीडिया ने गलत ढंग से पेश किया है. उन्होंने कभी भी पीड़िता के परिवार को परेशान करने वाला कोई बयान नहीं दिया है.
बता दें कि बुलंदशहर गैंगरेप को आजम खान ने राजनीतिक साजिश कहा था. आजम खां ने कहा था कि यूपी में हो रही वारदातों के पीछे राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश भी हो सकती है. इस बयान पर पीड़ित के परिवार वालों ने भी अफसोस जताया था.
क्या है बुलंदशहर गैंगरेप ?
बता दें कि बुलंदशहर गैंगरेप इस साल जुलाई के आखिरी में हुआ था. जब एक परिवार रात में नोएडा से उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जा रहा था. बुलंदशहर में घुसते ही, उनकी कार एक छोटे एक्सीडेंट का शिकार हो गई, जैसे ही कार रुकी पांच आदमियों के झुंड ने परिवार को पास के खेत में घसीटकर उनके साथ लूटपाट और बलात्कार किया. आरोपियों ने परिवार के पुरुषों को रस्सी से बांध दिया था और महिला और उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया था. अगली सुबह परिवार के एक सदस्य ने किसी तरह रस्सी खोली और फिर उसने मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में की.
admin

Recent Posts

आईपीएल मॉक ऑक्शन में पंजाब ने लगाया सबसे बड़ा दांव, जानिए कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका

आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे  मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…

6 hours ago

शादी में खाने के लिए बारातियों का हो गया झगड़ा, अस्पताल पहुंचे मेहमान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…

6 hours ago

मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म किया मुफ़्त में काम, जानें ऐसी क्या मजबूरी

फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…

6 hours ago

आईपीएल मॉक ऑक्शन में श्रेयश अय्यर पर पैसो की हुई बारिश, KKR ने खेला दांव

अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…

6 hours ago

Gmail Storage Full? जानें कैसे बिना पैसे खर्च किए पाए फ्री स्पेस

जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…

6 hours ago

EVM का खेल है बाबू भैया…एजाज खान को 155 वोट मिले, करारी हार पर दिया रिएक्शन

हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…

7 hours ago